फर्जीवाड़ा रोकने और चालकों की पहचान के लिए आधार का ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक होना जरूरी है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कि वाहन चालक की पूरी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: आधार आज के समय में महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. सरकारी कामकाज में भी इसका इस्तेमाल बढ़ गया है. फर्जीवाड़ा रोकने और चालकों की पहचान के लिए आधार का ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक होना जरूरी है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कि वाहन चालक की पूरी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी. आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसे लिंक कर सकते हैं.
यह भी देखें - Viral Video: दुपट्टा लहराकर झूम के नाचा शख्स, देखिए कैसे लगा रहा ठुमके
स्टेप 1 - सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. sarathi.parivahan.gov.in
स्टेप 2- इसके बाद अपने राज्य को चुनें. जहां का आपका लाइसेंस है.
स्टेप 3 - आपको ऊपर की तरफ 'Driving Licence' का विकल्प दिया होगा. उस पर जाएं.
स्टेप 4 - यहां 'Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others)' पर क्लिक करें.
स्टेप 5- इसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. यहां Continue के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 6 - ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) दर्ज करें और ’डिटेल प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.
स्टेप 7 - इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 8 - प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा.
स्टेप 9 - इस ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
WATCH LIVE TV