DA Hike in UP: यूपी के राज्य कर्मचारियों को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में होगा बंपर इजाफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1923390

DA Hike in UP: यूपी के राज्य कर्मचारियों को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में होगा बंपर इजाफा

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के बाद अब यूपी की योगी सरकार भी महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा करने की तैयारी कर रही है. 

DA Hike

लखनऊ: केंद्र सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अपने कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफा देने की तैयारी कर रही है. दीपावली के पहले यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्‍ते/महंगाई राहत (DA/DR) बढ़ोतरी की सौगात दी जाएगी. यूपी सरकार के वित्त विभाग ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. 

बढ़ सकता है 4 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता 
जानकारी के मुताबिक, इससे 12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों को लाभ होगा. इन सभी कर्मचारियों का DA 4-4 फीसदी बढ़ जागा. अभी राज्य कर्मचार‍ियों को 42 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से डीए / डीआर दिया जा रहा है. 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाएगा. इससे पहले मई महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों एवं 11 लाख पेंशनरों की देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर में 4 फीसदी वृद्धि करते हुए 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का ऐलान किया था. 

अक्टूबर में आ सकता है एर‍ियर और सैलेरी 
इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू होगा. कर्मचारियों-पेंशनर्स को 1 जुलाई से लेकर स‍ितंबर तक का एर‍ियर भी द‍िया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस संबंध में योगी सरकार की ओर से शीघ्र मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि सरकार की ओर से साल में दो बार डीए हाइक का ऐलान किया जाता है. पहला हर साल 1 जनवरी से और दूसरा 1 जुलाई से लागू होता है. खबरों की माने तों कर्मचार‍ियों के बढ़े हुए डीए का भुगतान एर‍ियर के साथ अक्‍टूबर महीने की सैलरी में कर द‍िया जाएगा. 

केंद्र सरकार कर चुकी ऐलान 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि का ऐलान किया था. जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. 

RapidX Fare List: रैपिडएक्स में सफर के लिए खर्च करने होंगे इतने, सबसे कम 20 रुपये में पहुंच जाएंगे अपनी मंजिल तक

 

Trending news