जांच में हीलाहवाली करने वाले तीन IPS अफसरों के तबादले, सीबीसीआईडी के DG और ADG हटाए गए
Advertisement

जांच में हीलाहवाली करने वाले तीन IPS अफसरों के तबादले, सीबीसीआईडी के DG और ADG हटाए गए

डीजी विश्वजीत महापात्रा (IPS Vishwajit mahapatra) और एडीजी एसके माथुर (IPS AK Mathur) पर जांच में हीलाहवाली का आरोप है. जिस कारण योगी सरकार ने उन्हें दूसरी नियुक्ति से वंचित रखा है.

जांच में हीलाहवाली करने वाले तीन IPS अफसरों के तबादले, सीबीसीआईडी के DG और ADG हटाए गए

लखनऊ: काम में लापरवाही बरतने वाले तीन आईपीएस के खिलाफ योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है. इनमें से दो अधिकारियों को पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाला गया है जबकि एक अन्य अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. 

सीबीसीआईडी (CBCID) के डीजी विश्वजीत महापात्रा (IPS Vishwajit mahapatra) और एडीजी एसके माथुर (IPS AK Mathur) को हटा दिया गया है.विश्वजीत महापात्रा और एस के माथुर को नई तैनाती न देकर वेटिंग लिस्ट में डाला गया है. जबकि डीजी विजलेंस पीवी रामाशास्त्री को सीबीसीआईडी का एडिशनल चार्ज दिया गया है. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आरके स्वर्णकार (IPS RK Swarnkar) को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. 

UP School Closed: कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल भी होंगे बंद? आज CM योगी करेंगे फैसला

डीजी विश्वजीत महापात्रा (IPS Vishwajit mahapatra) और एडीजी एसके माथुर (IPS AK Mathur) पर जांच में हीलाहवाली का आरोप है. जिस कारण योगी सरकार ने उन्हें दूसरी नियुक्ति से वंचित रखा है.

गरीबों की मदद करने में UP के नंबर-1 CM बने योगी आदित्यनाथ, सहायता के लिए खर्च किए 10 अरब

WATCH LIVE TV

Trending news