बता दें, कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार की भर्ती प्रक्रिया नहीं थमी. इसलिए, आज उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला राज्य बन गया है.
Trending Photos
लखनऊ: योगी सरकार ने पिछले 4 सालों में उत्तर प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा नौकरी और रोजगार देने का नया रिकॉर्ड बनाया है. सरकार ने पिछले 4 साल में राज्य में लगभग 4 लाख लोगों को नौकरी दी है, जो बाकी राज्यों से काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग माता-पिता की संपत्ति हथियाई तो छोड़ेगी नहीं योगी सरकार, आएगा नया ड्राफ्ट
3209 नलकूप चालकों को मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर
सीएम योगी बुधवार को 3209 ट्यूबवेल (Tubewell) चालकों को नियुक्ति पत्र दे कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैंडिडेट्स को संबोधित करेंगे. संवाद के दौरान सीएम योगी खुद ही अभ्यर्थियों से बात कर भर्ती प्रक्रिया की शुचिता और पारदर्शिता को परखते हैं. नलकूप चालकों की नियुक्ति से उन किसानों को भी फायदा मिलेगा जिन्हें सिंचाई के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सीएम योगी का आदेश है कि हर रिक्रूटमेंट प्रोसेस में पारदर्शिता हो, और नौकरी के लिए योग्य कैंडिडेट्स का ही चयन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन रुकवाने पहुंचे SDM को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, हिरासत में आरोपी
कोर्ट ने भी की सरकार की तारीफ
कोर्ट ने भी उत्तर प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया की सराहना की है. अदालत ने 69000 टीचर रिक्रूटमेंट में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था, जिसके बाद हाल ही में सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. बता दें, कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार की भर्ती प्रक्रिया नहीं थमी. इसलिए आज उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला राज्य बन गया है.
ये भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती: फॉर्म भरने में हुई हैं गलतियां तो सुधार के लिए 3 दिन का मौका, तीसरी काउंसलिंग आज से
इन पदों पर मिलीं नौकरियां
पिछले 4 सालों में प्रदेश में इन पदों पर युवाओं को नौकरी मिली है.
पुलिस विभाग - 137253 नौकरियां
बेसिक शिक्षा – 121000 नौकरियां
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन - 28622 नौकरियां
यूपी लोक सेवा आयोग – 26103 नौकरियां
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड - 16708 नौकरियां
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण - 8556 नौकरियां
माध्यमिक शिक्षा विभाग – 1400 नौकरियां
यूपीपीसीएल – 6446 नौकरियां
उच्च शिक्षा – 4615 नौकरियां
चिकित्सा शिक्षा विभाग – 1112 नौकरियां
सहकारिता विभाग – 726 नौकरियां
नगर विकास – 700 नौकरियां
वित्त विभाग – 614 नौकरियां
तकनीकी शिक्षा – 365 नौकरियां
WATCH LIVE TV