UPPCL में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand800220

UPPCL में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

UPPCL ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.  इसके तहत जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल और जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशन के खाली 212 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी देखें -  VIDEO: सांपों को सड़क पार करने के लिए बनाया गया फुटओवर ब्रिज

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. 

आयु सीमा 
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अक्टूबर, 2020 के अनुसार की जाएगी.आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. 

यह भी देखें - VIDEO: देखिए- कैसे खुलेआम रिश्वत ले रहा लेखपाल, नहीं रहा किसी का डर

आवेदन करने की तिथि 
आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 28 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन शुल्क 
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रूपये है. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में, यानि नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के जरिए शुल्क का भुगतान 28 दिसंबर तक कर सकते हैं. जबकि, एसबीआई चालान के माध्यम से 30 दिसंबर तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. 

यह भी देखें - VIDEO: पहले शादी समारोह में की धांय-धांय, अब पड़ गए लेने के देने

कैसे करें आवेदन? 
1.उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर जाएं. 

2. होमपेज पर उपलब्ध वैकेंसी/रिजल्ट्स लिंक पर क्लिक करें. 

3. संबंधित भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. 

4. निर्देश पढ़ने के बाद अपनी सहमति देकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करें. 

5. अब रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा. यहां मांगी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट करें. 

6. अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा. इसके जरिए लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. 

WATCH LIVE TV

Trending news