CBSE Result 2024: मेरठ-मुजफ्फरनगर से लेकर गोरखपुर तक यूपी के छोरे-छोरियों ने मारी बाजी, रहे जोन में टॉप स्कोरर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2246677

CBSE Result 2024: मेरठ-मुजफ्फरनगर से लेकर गोरखपुर तक यूपी के छोरे-छोरियों ने मारी बाजी, रहे जोन में टॉप स्कोरर

CBSE Result 2024 : सीबीएसई में दसवीं में 22 लाख 51 हजार 812 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. इनमें से 22 लाख 38 हजार 827 छात्रों ने परीक्षा दी. इसमें 20 लाख 95 हजार 467 छात्र पास हुए हैं

CBSE Result 2024

CBSE Result 2024 : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 13 मई को 10वीं और 12वीं के र‍िजल्‍ट घोषित कर दिए. सीबीएसई में दसवीं में 22 लाख 51 हजार 812 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. इनमें से 22 लाख 38 हजार 827 छात्रों ने परीक्षा दी. इसमें 20 लाख 95 हजार 467 छात्र पास हुए हैं. दसवीं का रिजल्‍ट 93.60 फीसदी रहा. पिछले साल के मुकाबले इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है. 

लड़कियों ने फ‍िर लहराया परचम 
सीबीएसई दसवीं में 94.75 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं तो वहीं, 92.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं. 91.30 फीसदी ट्रांसजेंडर ने भी सफलता पाई है. लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से 2.04 फीसदी बेहतर रहा है. यूपी के गोरखपुर की रहने वाली स्‍तुति वस्‍त ने 97 फीसदी अंक हासिल किया है. विषयवार इन्‍होंने English LNG & LIT में 96 अंक, Hindi Course में 98 अंक, Mathematics Standar में 98 अंक, Science में 96 अंक और Social Science में 97 अंक प्राप्‍त किया है. बता दें कि सीबीएसई टॉपर की लिस्‍ट नहीं जारी करता. गोरखपुर के सीबीएसई से संबद्ध स्‍कूल अपने यहां के टॉपर की जानकारी साझा की है. इसके आधार पर कौन छात्र-छात्रा जिले में टॉप पर रहे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 

आगरा-नोएडा में इन्‍होंने मारी बाजी 
आगरा में कामर्स में रति अग्रवाल ने दसवीं में 98.6 फीसदी अंक प्राप्‍त किया है. वहीं, साइंस संकाय में खुशी अग्रवाल ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्‍त किया है. नोएडा में डीपीएस की सानिया गौतम ने दसवीं में 99.6 फीसदी अंक हासिल किया है. अर्पिता सक्‍सेना ने 99.2 फीसदी अंक प्राप्‍त किया है. एमिटी स्‍कूल की सुरभि मित्‍तल ने 12वीं में 99.2 फीसदी अंक हासिल किया है. ग्रेटर नोएडा के दिव्‍यांश राका ने 96 फीसदी अंक प्राप्‍त किया है. केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र का पास प्रतिशत 98.81 प्रतिशत और 10वीं का 99.09 प्रतिशत रहा है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने लेसेट् पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. मुजफ्फरनगर में सीबीएसई 12वीं में डीएस पब्लिक स्‍कूल की रितिका चौधरी ने 590 अंक प्राप्‍त किया है. मेरठ में 12वीं में राम्‍या सिंघल और दीवान मानसी ने 99.4 फीसदी अंक प्राप्‍त किए हैं. 

12वीं में भी लड़कियां छाईं 
वहीं, 12वीं की बात करें तो 91.52 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. लड़कों का रिजल्‍ट 85.12 फीसदी रहा है. इस साल 12वीं में लड़कों के मुकाबले लड़कियां 6.40 अधिक पास हुई हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट को आप रोल नंबर के जरिए चेक कर पाएंगे. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं. 

यह भी पढ़ें : CBSE Class 10th Result 2024 Announced: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स से फौरन करें चेक
 

Trending news