बीते 14 अगस्त को रेरा ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग ली थी. इस बैठक में रेरा ने अथॉरिटी के साथ डिफॉल्टर बिल्डरों की जानकारी साझा की. इसमें 10 बिल्डरों की सूची को रेरा ने सार्वजनिक किया है.
Trending Photos
नोएडा: रियल स्टेट रेगुलटरी ऑथरिटी (RERA) उत्तर प्रदेश में डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ सख्त हो गया है. रेरा ने 10 बड़े बिल्डरों को डिफॉल्टर सूची में डालते हुए संबंधित प्राधिकरणों से उनके प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी है. इसमें नोएडा के भी 4 बड़े बिल्डर शामिल हैं. प्राधिकरणों ने इन बिल्डरों के प्रोजेक्ट की जानकारी रेरा को सौंपने का काम शुरू कर दिया है. फ्लैट बॉयर्स की ओर से की गई शिकायतों का निर्देश के बावजूद भी बिल्डरों की ओर से निस्तारण नहीं किए जाने के कारण रेरा ने यह कार्रवाई की है. आपको बता दें कि करीब 2000 फ्लैट बॉयर्स ने रेरा की वेबसाइट पर इन बिल्डरों की शिकायत की है.
योगी के UP में कोरियन कंपनी करेगी 5000 करोड़ का निवेश, लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हिकल प्लांट
रेरा ने सार्वजनिक की 10 डिफॉल्टर बिल्डरों की सूची
बीते 14 अगस्त को रेरा ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग ली थी. इस बैठक में रेरा ने अथॉरिटी के साथ डिफॉल्टर बिल्डरों की जानकारी साझा की. इसमें 10 बिल्डरों की सूची को रेरा ने सार्वजनिक किया है. रेरा की ओर से जारी टॉप 10 डिफॉल्टरों की सूची के मुताबिक उनके पास कुल 3850 आदेश लंबित हैं. रेरा ने बिल्डरों को ये आदेश फ्लैट बॉयर्स की शिकायतों के निपटारे के संबंध में दिए थे, जिन पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इनमें 1448 आदेश पैसा वापस लौटाने और 2402 आदेश बॉयर्स को फ्लैट का पज़ेशन देने के संबंध में हैं.
अयोध्या: रामलीला में इस बार जमेगा अलग ही रंग, नेताओं और अभिनेताओं से सजी होगी 'रामायण'
बिल्डर्स मानेंगे आदेश तो हजारों बॉयर्स को होगा लाभ
आदेश का पालन नहीं करने पर रेरा ने 667 आरसी के आदेश जारी किए हैं. नोएडा में उप्पल चढ्ढा समूह को जारी किए गए आदेशों में करीब 40 रिफंड के, 267 कब्जा देने के हैं और 18 के खिलाफ आरसी जारी की गई है. रेरा की इस सूची में अंसल ग्रुप, सुपरटेक, लॉजिक्स, पैमरामाउंट ग्रुप, जय प्रकाश एसोसिएट्स, कॉन्सेप्ट होरिजन इंफ्रा प्रा.लि., सहारा प्राइम सिटी लि., कृष्णा इंफ्राहोम्स प्रा. लि., गार्डिनिया एम्स बिल्डर भी शामिल हैं. रेरा के इस एक्शन के बाद ये बिल्डर्स आदेशों का पालन करते हैं तो हजारों बॉयर्स का फायदा होगा.
WATCH LIVE TV