Barabanki:बथुआ की दाल खाने से 5 लोग बीमार,अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1461975

Barabanki:बथुआ की दाल खाने से 5 लोग बीमार,अस्पताल में भर्ती

बथुआ का साग ग्रामीण इलाकों में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन बाराबंकी में इससे बनी दाल खाने से एक ही परिवार के कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं.

Barabanki:बथुआ की दाल खाने से 5 लोग बीमार,अस्पताल में भर्ती

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: जिले के रुदलापुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 5 लोगों को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा. एक साथ परिवार के 5 लोगों को एक जैसी समस्या होने पर लोग घबरा गए. लोगों ने आनन-फानन में सभी पांच लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने बथुआ से बनी दाल खाई थी, जिसके बाद इन सभी को पेट में तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई. बताया जाता है कि रुदालपुर में रहने वाले अनिल कुमार के घर में बथुआ से दाल बनी थी. यह दाल खाने के कुछ ही देर बाद सभी को पेट में तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद सभी को सिरौलीगौसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि यह लोग जब हॉस्पिटल आए थे तो उनकी हालत गंभीर थी अभी स्थिर है. 

यह भी पढ़ें: बीएसपी नेता याकूब कुरैशी का बेटा गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई

इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में खाने पीने वाली चीजों की बहार है. सर्दियों में तरह-तरह के साग बाजार में बिकते हैं. पालक, सरसों, चना, सोया-मेथी, बथुआ आदि का साग लोग खूब पसंद करते हैं. इनमें से बथुआ को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. गांव में यह बथुआ का साग आसानी से खेतों में मिल जाता है. जिसे खेती का काम करते समय लोग निकाले कर घर ले आते हैं और उसे खाते हैं. बथुआ का साग खाने से 5 लोगों के बीमार होने में अंदाजा लगाया जा रहा है कि खेत में कोई कीटनाशक या कोई अन्य जहरीली दवाई पड़ी रही होगी, जिसके बाद बथुआ खाने से यह लोग बीमार हुए हैं. 

Trending news