UP Chunav 2022 7th Phase: अपना दल की नेता ने कहा कि कभी भी पूर्ववर्ती सरकारों ने पूर्वांचल के विकास की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. लेकिन एनडीए ने पूर्वांचल के विकास पर बहुत ध्यान दिया है. इसलिए पूर्वांचल के मतदाता सारे चरणों की अपेक्षा यहां पर बहुत बेहतर परफोर्मेंस देने जा रहे हैं.
Trending Photos
7th Phase Election in UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत सोमवार को वोटिंग जारी है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया. वोट डालने के बाद अनुप्रिया ने कहा मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है.
सपा का नहीं खुलेगा खाता
Zeeupuk से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां पर चार सीटों पर कमल खिला था एक सीट पर कप-प्लेट ने जीत दर्ज की. इस बार एक और सहयोगी साथी दल शामिल हुआ है. तीन बीजेपी के पास, एक सीट पर निषाद पार्टी और एक सीट पर अपना दल के प्रत्याशी मैदान में हैं. अनु्प्रिया ने कहा कि पांचों सीटें पर बीजेपी जबरदस्त तरीके से जीत रही है. यहां पर सपा का मिर्जापुर में खाता भी नहीं खुलेगा.
उत्तर प्रदेश विकास और बदलाव के नए युग में प्रवेश कर चुका है-अनुप्रिया पटेल
पूर्वांचल के बारे में बात करने पर अनुप्रिया ने कहा कि हमें गर्व है कि बीजेपी ने सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारा है. एक आम व्यक्ति अपने जीवन में ईज ऑफ लिविंग को महसूस कर रहा है. बहुत सारा बेजोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ है. उत्तर प्रदेश विकास और बदलाव के नए युग में प्रवेश कर चुका है.
जनता चेक करेगी एग्जाम की कॉपी, 10 मार्च को फाइनल रिजल्ट, बुरी तरह हारेगी बीजेपी-अफजल अंसारी
एनडीए ने किया पूर्वांचल का विकास
अपना दल की नेता ने कहा कि कभी भी पूर्ववर्ती सरकारों ने पूर्वांचल के विकास की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. लेकिन एनडीए ने पूर्वांचल के विकास पर बहुत ध्यान दिया है. इसलिए पूर्वांचल के मतदाता सारे चरणों की अपेक्षा यहां पर बहुत बेहतर परफोर्मेंस देने जा रहे हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी 7वें चरण में सोमवार को 2.06 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी आएंगे.जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होनी है.
यूपी-उत्तराखंड हलचल: आखिरी चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी, इन खबरों पर भी रहेगी नजर
WATCH LIVE TV