यूपी चुनाव 2022: काउंटिग बूथ पर कानूनी सलाह के लिए 2-2 वकील तैनात करेगी सपा, प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों से मांगी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1117194

यूपी चुनाव 2022: काउंटिग बूथ पर कानूनी सलाह के लिए 2-2 वकील तैनात करेगी सपा, प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों से मांगी लिस्ट

UP Election 2022: सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी जिला अध्यक्षों को पत्र लिखते हुए कहा है कि कानूनी सलाह की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में दो-दो अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. 75 जिलों की सभी 403 विधानसभा के मतगणना केंद्रों पर सपा के अधिवक्ता मौजूद रहेंगे. 

यूपी चुनाव 2022: काउंटिग बूथ पर कानूनी सलाह के लिए 2-2 वकील तैनात करेगी सपा, प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों से मांगी लिस्ट

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी काफी तैयारी कर रही है. इसी क्रम में 10 मार्च को होने वाली काउंटिंग में सपा ने मतगणना स्थल पर कानूनी सलाह के लिए 2-2 वकीलों को तैनात करने का फैसला लिया है.

यूपी चुनाव:चंदौली में सपा प्रत्याशी और समर्थकों ने की बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी जिला अध्यक्षों को पत्र लिखते हुए कहा है कि कानूनी सलाह की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में दो-दो अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. 75 जिलों की सभी 403 विधानसभा के मतगणना केंद्रों पर सपा के अधिवक्ता मौजूद रहेंगे. 

सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को निर्देश
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना के दौरान किसी भी कानूनी परामर्श की जरुरत पड़ सकती है. अधिवक्ता सपा के सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को 9 मार्च तक अधिवक्ताओं के नाम देने के निर्देश दिए हैं.

सूबे के पार्टी अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा चुनाव की काउंटिग हर विधानसभा में 10 मार्च को होनी है. मतगणना के समय हर काउंटिंग बूथ पर दो-दो अधिवक्ता कानूनी सलाह के लिए मौजूद रहने चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आप उनकी हेल्प ले सकें. दोनों अभिवक्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर पार्टी प्रदेश कार्यालय में नौ मार्च तक जरूर उपलब्ध करा दें.

10 मार्च को मतगणना
बता दें कि यूपी में सभी 75 जिलों की सभी 403 विधानसभाओं में वोटो की गिनती 10 मार्च को होने जा रही है. राज्य में 7 चरणों में मतदान होना तय हुआ था, जिसमें सोमवार यानी आज आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आखिरी चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी, इन खबरों पर भी रहेगी नजर

WATCH LIVE TV

 

Trending news