एक दर्दनाक हादसा और खत्म हो गया परिवार: हरियाणा में हुए हादसे में फिरोजाबाद के 8 की जान गई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1013054

एक दर्दनाक हादसा और खत्म हो गया परिवार: हरियाणा में हुए हादसे में फिरोजाबाद के 8 की जान गई

गुरुवार को दर्शन करने के बाद सभी लोग घर के लिए वापस आ रहे थे. रास्ते में मोनू ने शौचालय जाने के लिए गाड़ी को एक ढाबे के पास ट्रक के पीछे खड़ा कर दिया. इसी दौरान आरती भी गाड़ी से बाहर आकर खड़ी हो गई. तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने गाड़ी में बैठे सभी लोगों को चपेट में ले लिया...

एक दर्दनाक हादसा और खत्म हो गया परिवार: हरियाणा में हुए हादसे में फिरोजाबाद के 8 की जान गई

प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. यहां के गांव नगला अनूप में एक हादसे ने शिव कुमार के पूरे परिवार की जान ले ली. इस एक्सीडेंट में शिव कुमार का पूरा परिवार खत्म हो गया. बताया जा रहा है कि राजस्थान के गोगामेड़ी से दर्शन कर लौट रहा यह परिवार हरियाणा के बहादुरगढ़ में शुक्रवार तड़के बादली-गुरुग्राम मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में परिवार के आठ लोगों की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों की मानें तो हर साल पूरा परिवार बाबा जाहरवीर की जन्मस्थली गोगामेड़ी दर्शन करने जाता था. घर में भी हर हफ्ते बाबा जाहरवीर की पूजा होती थी. कई बार तो बड़े धूमधाम से परिवार ने दर्शन करने के बाद सत्संग या हवन का आयोजन भी किया था. लेकिन इस बार यह परिवार लौटकर नहीं आएगा, परिवार लौटा भी तो कफन में लिपट कर.

पेड़ से टकरा कर पलटी बच्चों से भरी वैन: 6 मासूम घायल, ड्राइवर पहले भी कर चुका है ऐसी लापरवाही

6 महीने की मासूम भी कार में थी सवार
20 अक्टूबर की शाम को सिरसागंज के गांव नगला अनूप से गोगामेड़ी दर्शन करने के लिए शिवकुमार का परिवार अर्टिगा गाड़ी से गांव से ही रवाना हुआ था. कार में शिवकुमार की पत्नी मुन्नी देवी (57), बेटा मनोज उर्फ नीटू (25), बहू रूबी (23), बेटी खुशबू (22), बेटी आरती, 6 महीने की नातिन वंशिका, 14 साल का प्रांशु और 2 साल की प्रियांशी बैठे थे. इसके अलावा. गांव के पास शीतगृह में पल्लेदारी करने वाले बबलू निवासी बिहार सवार थे. कार को मोनू चलाकर ले गया था.

ओवैसी का मेरठ दौरा: अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में AIMIM का चुनावी शंखनाद, तैयार किए गए पंडाल

आरती और मोनू कार से उतर गए थे
गुरुवार को दर्शन करने के बाद सभी लोग घर के लिए वापस आ रहे थे. रास्ते में मोनू ने शौचालय जाने के लिए गाड़ी को एक ढाबे के पास ट्रक के पीछे खड़ा कर दिया. इसी दौरान आरती भी गाड़ी से बाहर आकर खड़ी हो गई. तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने गाड़ी में बैठे सभी लोगों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में शिवकुमार, मुन्नी देवी, मनोज, रूबी, खुशबू, वंशिका, प्रांशू और पल्लेदार बबलू की मौत हो गई, जबकि 2 साल की मासूम आंशी गंभीर रूप से घायल हो गई. आरती और मोनू कार से बाहर थे, इसलिए उनकी जान बच गई. आज गांव में सभी के शव पहुंचे और अंतिम संस्कार हुआ. गांव में मातम पसरा हुआ है. सभी की आंखें नम हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news