वाराणसी-श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस में कमिश्नर बदलने के मामले पर बुधवार को भी सुनवाई होगी. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी के मामले में कोर्ट ने एक बार फिर नई तारीख दे दी है.एक तरफ जहां अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के वकील एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा पर पक्षपात करने के आरोप में उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं वहीं ...
Trending Photos
UP Uttarakhand News Today: आज 11 मई 2022, दिन बुधवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस में आज भी सुनवाई
वाराणसी-श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस में कमिश्नर बदलने के मामले पर बुधवार को भी सुनवाई होगी. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी के मामले में कोर्ट ने एक बार फिर नई तारीख दे दी है.एक तरफ जहां अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के वकील एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा पर पक्षपात करने के आरोप में उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हिंदू पक्ष मस्जिद परिसर के भीतर तहखाने में वीडियोग्राफी कराने पर अड़ा हुआ है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रवि कुमार दिवाकर सिविल जज (सीनियर डिविजन) की कोर्ट ने एक बार फिर मुस्लिम पक्ष को प्रति उत्तर दाखिल करने के लिए समय दी है. कोर्ट की अगली सुनवाई 11 मई दोपहर 2 बजे से एक बार फिर से शुरू होगी. कोर्ट के इस सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सपा विधायक मोहम्मद आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. आजम खान करीब पिछले 28 महीनों से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं. दूसरी तरफ मंगलवार को सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली. शत्रु संपत्ति कब्जाने के मामले में हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर की. कोर्ट ने आजम खान को जमीन को वापस करने और ट्रायल कोर्ट में पासपोर्ट भी जमा करने का निर्देश दिया.
लखनऊ में सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी बुधवार को फिलहाल लखनऊ में ही रहेंगे. सीएम योगी शासकीय कामों के मद्देजनर अधिकारियों को निर्देश देंगे.
पुष्कर सिंह धामी करेंगे गुड गवर्नेंस के संबंध में बैठक
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को गुड गवर्नेंस को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 12:30 बजे सीएम पुष्कर धामी सचिवालय में बैठक लेंगे. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में मुख्यमंत्री की बैठक होगी. प्रदेश में गुड गवर्नेंस पर राज्य सरकार का फोकस है.
आनंदीबेन पटेल का बुधवार को बिजनौर दौरा
यूपी की रराज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बुधवार को बिजनौर दौरा है. आनंदीबेन पटेल अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. राज्यपाल, बिजनौर जिला अस्पताल ,जिला कारागार और विकास भवन का निरीक्षण करेंगी. विदुर कुटी भी जाएगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
केशव प्रसाद मौर्य का बुधवार को फ़िरोज़ाबाद दौरा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बुधवार को फ़िरोज़ाबाद दौरा है.अफसर केशव प्रसाद मौर्य की स्वागत की तैयारियों में जुटे है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा मंडल के प्रभारी हैं. इससे पूर्व वह आगरा और मथुरा जिले का दौरा कर चुके हैं.
निर्मला गहतोड़ी बुधवार को नामांकन करवाएंगी
उत्तराखंड की चंपावत सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी बुधवार को नामांकन करवाएंगी. चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव मैदान में हैं. बीते उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस प्रत्याशी से खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए थे. चंपावत सीट पर बीजेपी के विजय प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए ये सीट छोड़ दी थी. इसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सीएम धामी को विधानसभा चुनाव हारने पर कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में डिप्टी सीएलपी लीडर की जिम्मेदारी भुवन कापड़ी को दी थी.
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी करेंगी नामांकन
चंपावत विधानसभा के उप चुनाव में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी नामांकन करेंगी. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित पार्टी के सभी विधायक रहेंगे मौजूद, सीएम के मुकाबले कमतर आंकी जा रही हैं निर्मला.
यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बुधवार को मथुरा दौरा है. वृंदावन पहुचेंगे स्वतंत्र देव सिंह. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
सुरेश खन्ना का बुधवार को सीतापुर दौरा
यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बुधवार को सीतापुर दौरा है. सुरेश खन्ना सुबह 8:00 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही गौशाला में जाकर गौशाला देखेंगे अधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक.
दो दिवसीय जनपद दौरे पर वरूण गांधी
बीजेपी सांसद वरूण गांधी दो दिवसीय जनपद दौरे पर 11 मई को आएंगे. ग्रीन लैंड पैलेस में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 12 मई की सुबह शंकर गांधी सभागार में जिले के अफसरों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
अतिक्रमण अभियान चलेगा
हरिद्वार शहर में बुधवार को अतिक्रमण अभियान चलेगा. हर की पैडी से रेलवे स्टेशन तक अभियान चलाया जाएगा . सिटी मजिस्ट्रेट-सीओ सिटी के नेतृत्व में चलेगा अभियान. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहेगा.
हनीट्रैप धोखाधड़ी का पुलिस ने किया खुलासा, 70 साल का रिटायर्ड मास्टर हुआ था शिकार, चार गिरफ्तार
WATCH LIVE TV