Mirzapur: लापरवाही बरतने पर प्रमुख सचिव के सख्त तेवर, जल निगम के अधिशासी अभियंता को किया निलंबित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1609966

Mirzapur: लापरवाही बरतने पर प्रमुख सचिव के सख्त तेवर, जल निगम के अधिशासी अभियंता को किया निलंबित

Mirzapur News: मिर्जापुर में हर घर जल का जायजा लेने पहुंचे नमामि गंगे के प्रमुख सचिव ने जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर कडा कदम उठाया है. घर घर पानी की पाइप लाइन न पहुंचाए  जाने को लेकर व अन्य लापरवाही बरतने पर सचिव ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को कर दिया. 

Mirzapur: लापरवाही बरतने पर प्रमुख सचिव के सख्त तेवर, जल निगम के अधिशासी अभियंता को किया निलंबित

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में औचक निरीक्षण से जल निगम में खलबली मच गई. हर घर जल योजना में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की नकेल कसने के लिए प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जल निगम के अधिशासी अभियंता को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया और साथ ही एडीएम नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के भी निर्देश दिये हैं. 

पति का अनोखा बंटवारा: दोनों पत्नियों को हफ्ते में 3-3 दिन, Sunday को मिलेगा वीकली ऑफ

जागरूकता अभियान में बरती थी लापरवाही 
नमामि गंगे के प्रमुख सचिव के औचक निरीक्षण के दौरान जागरूकता अभियान में लापरवाही बरतने और मौके पर मौजूद न होने के एवज में सचिव ने जिले की सभी पांच ISA आईएसए और PMC पिएमसी एजेंसियो को तत्काल रूप से बर्खास्त  कर दिया. निरीक्षण के दौरन जब सचिव ने गाँव में पानी  के बारे में सवाल किए तो सबवही जिम्मेदार अधिकारी नील बटे सन्नाटा नजर आए. गांव में हर घर पानी का पाइप नहीं पहुचाए जाने को लेकर प्रमुख सचिव काफी नाराज थे.  

Watch: निकाय चुनाव में हो सकती है और भी देरी, जानें अब क्या पेंच फंसा

Trending news