Agra: आगरा में बड़ा हादसा, निर्माण कार्य के दौरान गिरे कई मकान, मलबे में दबने से चार साल की बच्ची की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1544766

Agra: आगरा में बड़ा हादसा, निर्माण कार्य के दौरान गिरे कई मकान, मलबे में दबने से चार साल की बच्ची की मौत

Agra News: आगरा में खुदाई के दौरान मकान गिरने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.  घटना हरी पर्वत थाना इलाके की है..प्रशासन मौके पर मौजदू है

 

Agra: आगरा में बड़ा हादसा, निर्माण कार्य के दौरान गिरे कई मकान, मलबे में दबने से चार साल की बच्ची की मौत

मनीष गुप्ता/आगरा: लखनऊ के हजरतगंज में पांच मंजिला इमारत गिरन के बाद ताजनगरी Agra से भी ऐसी ही खबर सामने आई है. गुरुवार को आगरा सिटी स्टेशन रोड़ स्थित धर्मशाला में चल रहे खुदाई कार्य के चलते ये हादसा हुआ.  पुरानी धर्मशाला में बेसमेंट में खुदाई के दौरान एक मकान की दीवार गिर गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  मौके से मलबा हटा लिया गया है. मौके पर आला अधिकारी मौजदू हैं.  खुदाई की वजह से आसपास के मकानों में दरार आ गई. सुबह अचानक एक मकान की दीवार गिर गई.

 

चार साल की बच्ची की मौत

मलबे में दबने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई है. मृतक बच्ची का नाम त्रुशाली शर्मा है. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में हुए हादसे का संज्ञान लिया है.  मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं.

UP Weather Update: बादलों के साये और बर्फीली हवाओं के बीच गणतंत्र दिवस की परेड, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
 

 

 

Trending news