केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Minister Ajay Mishra Teni) लखीमपुर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने जब उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ नए आरोपों के बारे में पूछा तो मंत्री भड़क गए.
Trending Photos
लखीमपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Minister Ajay Mishra Teni) एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. बुधवार को लखीमपुर हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri Violence Case) में जब बेटे को लेकर पत्रकारों की ओर से सवाल पूछा गया तो राज्य मंत्री बौखला गए. उन्होंने अपना आपा खो दिया. मीडियाकर्मियों पर गुस्सा निकालते हुए उनका माइक छीना और गाली-गलौज करते हुए उन्हें चोर तक कह दिया.
राज्य मंत्री ने मीडिया पर लगाए आरोप
दरअसल, अजय मिश्रा टेनी बुधवार को यूपी के लखीमपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ लगे नए आरोपों के बारे में पूछा. इस पर मंत्री भड़क गए. उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, "ये बेवकूफी भरे सवाल मत पूछो. दिमाग खराब है क्या बे. ये सब जाकर एसआईटी से पूछो, ये जो तुम्हारे मीडिया वाले हैं न, इन्हीं सा#& ने एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है, कितने गंदे लोग हैं, क्या जानना चाहते हो... ये सवाल एसआईटी से नहीं पूछे, जो यहां पूछ रहे हो. हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता है." इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एक अन्य रिपोर्टर का माइक छीनने की भी कोशिश की.
'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' का शुभारंभ, UP बनेगा 'नंबर-1', CM योगी की 10 बड़ी बातें..
पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की
इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की, लेकिन साथ में खड़े लोगों ने उन्हें रोक लिया. अजय मिश्रा टेनी यहीं नहीं रुके. उन्होंने इसके बाद पत्रकारों को गाली भी दी. उन्हें चोर कहा.
सपा सांसद बर्क अब दिल्ली की जामा मस्जिद को लेकर नाराज, कहा- ध्यान नहीं दिया जा रहा..
सोची-समझी साजिश के तहत हुई थी लखीमपुर खीरी हिंसा-SIT
गौरतलब है कि मामले में जांच कर रही एसआईटी ने जांच में बड़ा खुलासा किया है. SIT के मुताबिक, किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना कोई दुर्घटना नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराओं में भी बदलाव किया है. जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra Monu) समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा. इस मामले में जांच अधिकारी ने कोर्ट में अर्जी भी लगायी है.
WATCH LIVE TV