मुझे फंसाया जा रहा है, कुछ लोग चाहते थे महाराज और मेरे संबंध अच्छे न रहें- आनंद गिरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand990635

मुझे फंसाया जा रहा है, कुछ लोग चाहते थे महाराज और मेरे संबंध अच्छे न रहें- आनंद गिरी

आनंद गिरी कहते हैं कि वह महाराज जी का हर राज और बात जानते थे. यह साजिश रचने वालो को यह अंदेशा होगा कि वह उसकी पोल खोल सकते हैं, इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए ही नरेंद्र गिरी की मौत मामले में फंसाया जा रहा है...

मुझे फंसाया जा रहा है, कुछ लोग चाहते थे महाराज और मेरे संबंध अच्छे न रहें- आनंद गिरी

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी महाराज की संदिग्ध मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. संतों का कहना है कि नरेंद्र गिरी बेहद आत्मबल शख्सिय थे, ऐसे में वह कई सुसाइड कर ही नहीं सकते. वहीं, इस मामले में संदेह के घेरे में उनके शिष्य आनंद गिरी भी आ गए हैं. दरअसल, महंद नरेंद्र गिरी के कमरे से एक 8 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें जमीन को लेकर विवाद, शिष्य से विवाद जैसी तमाम चीजों का जिक्र था.वहीं, शिष्य आनंद गिरी से विवाद मामला चर्चा का बड़ा विषय भी बना था. लेकिन आनंद गिरी का कहना है कि उनके गुरु महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है. 

महंत नरेंद्र गिरी के करेंगे अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, पोस्टमॉर्टम को लेकर लिया जाएगा फैसला

आनंद और नरेंद्र गिरी के संबंध खराब करना चाहते थे लोग
आनंद गिरी ने कहा कि महाराज जी की हत्या की गई है. वह आत्महत्या नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते थे कि मेरे और महाराज जी के संबंध अच्छे रहें. दरअसल, आनंद गिरी ने बताया कि वह महाराज जी के उत्तराधिकारी थे और नरेंद्र गिरी ने उन्हीं के नाम वसीयत की हुई थी. ऐसे में कुछ लोग, जिनकी नजर उनकी संपत्ति पर भी थी, उन्होंने इस साजिश को अंजाम दिया है. 

उत्तराखंड पुलिस ने स्वामी आनंद गिरी के घर को चारों ओर से घेरा, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

मामले में हो उच्चस्तरीय जांच
आनंद गिरी ने कहा कि कुछ लोग यह नहीं चाहते थे कि महाराज जी उन्हें उत्तराधिकारी बनाएं ऐसे लोगों ने ही यह साजिश कर महाराज जी की हत्या की है. आनंद गिरी ने कहा कि उनकी मौत की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और वह पुलिस को जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हैं. 

महंत नरेंद्र गिरी की मौत, शिष्य से विवाद बना था चर्चा का विषय, आनंद गिरी ने पैर पकड़कर मांगी थी माफी

आनंद गिरी जानते थे नरेंद्र गिरी से जुड़ी हर बात
आनंद गिरी कहते हैं कि वह महाराज जी का हर राज और बात जानते थे. यह साजिश रचने वालो को यह अंदेशा होगा कि वह उसकी पोल खोल सकते हैं, इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए ही नरेंद्र गिरी की मौत मामले में फंसाया जा रहा है. बता दें, आनंद गिरी महाराज के आश्रम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस लगातार पूछताछ कर तथ्य जुटाने की कोशिश कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news