अनिल राजभर ने कहा कि असलम (ओमप्रकाश) राजभर माफिया से मिलने जेल गए थे. जब माफिया के संसाधनों का उपयोग करेंगे तो हिसाब-किताब देने तो जाना ही पड़ेगा.
Trending Photos
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने बांदा जेल पहुंचे थे. मुख्तार से उनकी इस मुलाकात के बाद यूपी की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. बुधवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर जुबानी हमला करते हुए उन्हें मुख्तार अंसारी का दलाल बता दिया. अनिल राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी को मऊ रैली का हिसाब देने बांदा जेल गए थे.
मुख्तार की दलाली कर रहे हैं ओपी राजभर
इतना ही नहीं, अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर का नया नामकरण भी कर दिया. उन्होंने सुभासपा प्रमुख को 'असलम राजभर' के नाम से संबोधित किया. आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने बांदा जेल पहुंचकर मुख्तार अंसारी से मुलाकात की. वह मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के साथ बांदा जेल पहुंचे थे. मुख्तार और राजभर की मुलाकात करीब एक घंटे की रही. बुधवार को वाराणसी सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश उर्फ असलम राजभर मुख्तार और सपा की राजनीतिक दलाली कर रहे हैं.
राजभर ने मुख्तार को बताया गरीबों का मसीहा, बोले- भाजपा सरकार मेरा कत्ल करवा सकती है
मुख्तार को हिसाब-किताब देने गए थे राजभर
अनिल राजभर ने कहा कि असलम (ओमप्रकाश) राजभर माफिया से मिलने जेल गए थे. जब माफिया के संसाधनों का उपयोग करेंगे तो हिसाब-किताब देने तो जाना ही पड़ेगा. अनिल राजभर ने कहा कि सुभासपा प्रमुख कभी पिछड़ों के गले का हार बनने की कोशिश करते हैं और दूसरी ओर मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के राजनीतिक दलाल की भूमिका निभाते हैं. ऐसे लोग समाज का भला नहीं कर सकते, महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकते. राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ओपी राजभर जैसे लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सपा मुख्तार अंसारी को चुनाव जीताने का तानाबाना बुन रही है. इस तरह की बातों को समाज को जानना चाहिए.
मऊ रैली में राजभर समाज की बदनामी हुई
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उस बयान के लिए भी ओम प्रकाश राजभर की तीखी आलोचना की जिसमें उन्होंने भाजपा के ओबीसी नेताओं को लोडर कहा था. अनिल राजभर ने कहा, ओपी उर्फ असलम ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री पर लोडर की भूमिका अदा करने का आरोप लगाया था. एक लोडर होता है और एक लीडर होता है. ओम प्रकाश माफिया मुख्तार अंसारी की राजनीतिक दलाली करते-करते डीलर बन गए हैं. एजेंटी कर रहे हैं, यही इनका काम रह गया है. योगी के मंत्री ने कहा कि सपा और सुभासपा की मऊ रैली माफिया के संसाधनों से आयोजित की गई थी. इस रैली में राजभर समाज को बदनाम किया गया.
नरम पड़े अखिलेश, बोले- चाचा को देंगे पूरा सम्मान, SP और प्रसपा साथ लड़ेंगी UP चुनाव
मऊ में होगी भाजपा की 'पर्दाफाश महारैली'
अनिल राजभर ने कहा कि ओपी राजभर गरीबों के सपनों का सौदा कर सिर्फ अपने और परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के जाल में फंसकर माफिया की राजनीतिक दलाली कर रहे हैं. ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए नवंबर के आखरी सप्ताह में या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में पूरे प्रदेश का राजभर परिवार लामबंद होने जा रहा है. जो लोग सईद सालार मसूद के अनुयायियों से मिलकर अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं उनका हश्र आने आने वाले दिन में बहुत बुरा होगा. उन्हें बेनकाब करने के लिए हम 'पर्दाफाश महारैली' करेंगे. इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे.
WATCH LIVE TV