ओपी राजभर ने मुख्तार को बताया गरीबों का मसीहा, बोले- भाजपा सरकार मेरा कत्ल करवा सकती है
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1020555

ओपी राजभर ने मुख्तार को बताया गरीबों का मसीहा, बोले- भाजपा सरकार मेरा कत्ल करवा सकती है

राजभर का कहना है कि उनके और मुख्तार अंसारी के 19 साल पुराने राजनीतिक संबंध हैं. मुख्तार को गरीब अपना मसीहा मानते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्तार की हैसियत इतनी है कि वह अपने बल पर चुनाव जीत सकते हैं...

ओपी राजभर ने मुख्तार को बताया गरीबों का मसीहा, बोले- भाजपा सरकार मेरा कत्ल करवा सकती है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बांदा जेल में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से मिलने गए थे. चुनाव से पहले राजभर-अंसारी की यह मुलाकात कई सारी अटकलों को बुलावा दे चुकी है. इसके बाद से ही राजभर के रंग भी बदले दिख रहे हैं. अब ओम प्रकाश माफिया मुख्तार अंसारी की तारीफों के कसीदे पढ़ने में लगे हैं...

मुख्तार से मिलकर लौट रहे थे राजभर, पुलिस की चेकिंग के दौरान फूटा गुस्सा, कर दिया यह ट्वीट​

मुख्तार के साथ मेरे 19 साल पुराने संबंध- राजभर
राजभर का कहना है कि उनके और मुख्तार अंसारी के 19 साल पुराने राजनीतिक संबंध हैं. मुख्तार को गरीब अपना मसीहा मानते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्तार की हैसियत इतनी है कि वह अपने बल पर चुनाव जीत सकते हैं. इतना ही नहीं, वह निर्दलीय भी चुनाव जीत सकते हैं. ऐसे में राजभर ने यह साफ किया है कि मुख्तार को उनका पूरा व्यक्तिगत समर्थन मिलेगा. 

मेरी गाड़ी की ऐसे चेकिंग की गई जैसे मैं माफिया हूं- राजभर
वहीं, भाजपा पर अटैक करते हुए राजभर कहते हैं कि बीजेपी सरकार खुद माफिया से भरी हुई है और खुद बीजेपी के नेता अजय मिश्र टेनी के लड़के ने मासूम किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी. राजभर ने हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में एक तिहाई अपराधी ही हैं. कल बांदा जेल से लौटने के बाद पुलिस ने मेरी गाड़ी की जबरन चेकिंग की. मानो मैं कोई माफिया या बदमाश हूं. राजभर कहते हैं कि यह और कुछ नहीं, मऊ महारैली की हताशा है जो बीजेपी के चेहरे पर दिख रही है.

नरम पड़े अखिलेश, बोले- चाचा ​को देंगे पूरा सम्मान, सपा और प्रसपा साथ लड़ेंगी यूपी चुनाव

भाजपा मेरा कत्ल करवा सकती है- राजभर
ओपी राजभर यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपना नाम लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ओम प्रकाश राजभर का कत्ल तक करवा सकती है या फिर ऐसी ही किसी चेकिंग में उनकी गाड़ी में चरस-गांजा रखकर उन्हें फंसा सकती है. राजभर का कहना है कि बीजेपी ये इसलिए कर रही है क्योंकी यूपी में उसका खेल खत्म हो गया है और बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में खदेड़ा होगा.

यूपी के माफियाओं की मांगी सूची
राजभर ने यह भी कहा कि बीजेपी को महंगाई नहीं दिखाई देती. भ्रष्टाचार उनको दिखाई नहीं देता है. लखीमपुरखीरी में किसानों की हत्या हुई, वो इन लोगों को ये दिखाई नहीं दिया. इनको बस हिंदू-मुस्लिम दिखाई देता है. मुख्तार माफिया है तो सरकार सूची जारी करें कि यूपी में कितने माफिया हैं?

WATCH LIVE TV

Trending news