अखिलेश ने दिपावली से ठीक एक दिन पहले सैफई में चाचा शिवपाल की पुकार सुनी और कहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में एसपी चाचा की पार्टी और अन्य सभी छोटे क्षेत्रीय दलों के साथ चुनावी गठबंधन करेगी.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के साथ सुलह के संकेत दिए हैं. बुधवार को सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि वह चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश ने कहा, नेताजी के जन्मदिन से पहले हम यह बात कह रहे हैं कि चाचा को पूरा सम्मान दिया जाएगा. शिवपाल यादव लगातार कह रहे थे कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है. यदि अखिलेश उन्हें और उनके साथियों को सम्मान देते हैं तो वह सपा के साथ प्रसपा के विलय के लिए भी राजी हैं.
Lakhimpur Kheri:जेल में ही मनेगी आशीष मिश्रा की दिवाली,जमानत पर तीसरी बार सुनवाई टली
अखिलेश ने दिपावली से ठीक एक दिन पहले सैफई में चाचा शिवपाल की पुकार सुनी और कहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में एसपी चाचा की पार्टी और अन्य सभी छोटे क्षेत्रीय दलों के साथ चुनावी गठबंधन करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर चाचा और भतीजे एक साथ मंच साझा कर सकते हैं. इसी दिन सपा और प्रसपा के बीच यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठबंधन की थी घोषणा हो सकती है. शिवपाल यादव लगातार इस बात की वकालत कर रहे थे कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना होगा.
UP Board: छात्र OMR Sheet पर देंगे परीक्षा, 30 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के मिलेंगे
सपा के साथ विलय या गठबंधन शिवपाल और उनकी पार्टी दोनों के लिए राहत वाली बात होगी. क्योंकि वह अपने सियासी वजूद के लिए संघर्ष कर रहे थे. चाचा-भतीजे के बीच साल 2017 विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुई सियासी रंजिश 2022 असेंबली इलेक्शन से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के दिन खत्म हो सकती है. दो दिन पहले ही शिवपाल यादव ने बयान दिया था कि यूपी चुनाव में यदि प्रसपा का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होता है तो मुलायम सिंह यादव उनके लिए प्रचार करेंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि नेताजी ने आश्वासन दिया है कि अखिलेश प्रसपा के साथ गठबंधन करेंगे.
WATCH LIVE TV