New Bhojpuri Song 2022: अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'जीजा आई नवरातर में' रिलीज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1364952

New Bhojpuri Song 2022: अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'जीजा आई नवरातर में' रिलीज

New Bhojpuri Song 2022:'जीजा आई नवरातर में'  भोजपुरी गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने में अंकुश राजा के साथ गोपालगंज की क्वीन शिल्पी राघवानी नजर आ रही हैं. शिल्पी राघवानी वीडियो में अपने जीजा अंकुश राजा को नवरातर में घर बुला रही होती हैं

New Bhojpuri Song 2022: अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 'जीजा आई नवरातर में' रिलीज

New Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के युवा सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज के भोजपुरी गाने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगते हैं. दोनों के भोजपुरी गानों को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद करते रहते हैं. उनके भोजपुरी गानों को बेसब्री से इंतजार रहता है. फैंस की डिमांड पर शिल्पी राज और अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना 2022 'जीजा आई नवरातर में' रिलीज हो गया है. इस गाने में अंकुश राजा का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. 

'जीजा आई नवरातर में'  भोजपुरी गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने में अंकुश राजा के साथ गोपालगंज की क्वीन शिल्पी राघवानी नजर आ रही हैं. शिल्पी राघवानी वीडियो में अपने जीजा अंकुश राजा को नवरातर में घर बुला रही होती हैं. लेकिन अंकिश राजा काम का प्रेशर होने के कारण घर नहीं आ पाते हैं. 

'जीजा आई नवरातर में'  गाने की बात करे तो इस गाने की लिरिक्स को बॉस रामपुरी ने लिखा है. म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. गोल्डी जायसवाल और बॉबी जक्शन के निर्देशन में यह गाना बना है. इस गाने को वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. अभी तक इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं. अंकुश राजा ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और सदरी में कापी हैंडसम नजर आ रहे हैं. वहीं, शिल्पी राघवानी ग्रीन सूट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी धमाल मचा रही हैं. वह अंकुश राजा पर दशहरा फिका करने का आरोप लगा रही हैं...

Bhojpuri Song:खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर साड़ी में देसी गर्ल ने जमकर लचकाई कमर, डांस की हो रही तारीफ

Trending news