Mole on body Parts: ज्योतिष के अभिन्न अंग सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के किसी भी अंग पर तिल होना एक अलग संकेत देता है. समुद्र शास्त्र में ऐसा बताया जाता है कि हमारे शरीर पर तिल का बहुत विशेष महत्व हैं. हर व्यक्ति के शरीर पर तिल होते हैं.
Trending Photos
Mole on toe: हमारे शरीर पर तिल (TIL) का होना सामान्य बात है. सभी के शरीर पर तिल (Moles) होते हैं. कुछ तिल जन्मजात होते हैं तो कुछ समय के साथ हमारे शरीर पर आते-जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शरीर पर तिलों का अलग-अलग महत्व होता है. हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) का विशेष महत्व होता है. समुद्रशास्त्र के मुताबिक इंसान के शरीर की बनावट के आधार पर उसके बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है. शरीर के अलग-अलग अंगों के आधार पर किसी भी व्यक्ति की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है.
आमतौर पर तिल काले होते हैं पर कुछ लोगों के तिल भूरे और लाल रंग के भी होते हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद तिलों के जरिए हम अपने जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कैसे इन तिलों के जरिए अपने व्यक्तित्व और अपने भाग्य के बारे में पता कर सकते हैं. लगभग हर पुरूष और महिला के किसी न किसी अंग पर तिल जरूर पाया जाता है. उस तिल का महत्व क्या है? शरीर के किस हिस्से पर तिल का क्या फल मिलता है. ये भी समुद्रशास्त्र में बताया गया है.
ज्योतिष के अभिन्न अंग सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के किसी भी अंग पर तिल होना एक अलग संकेत देता है. समुद्र शास्त्र में ऐसा बताया जाता है कि हमारे शरीर पर तिल का बहुत विशेष महत्व हैं. हर व्यक्ति के शरीर पर तिल होते हैं. पैर पर तिल का अपना महत्व और मतलब है. आज हम आपको पैर पर और तलवों पर होने वाले तिल और निशान का मतलब समझाते हैं. जानकारों के मुताबिक पैर के तलवों पर तिल होने पर ये किसी की विदेश यात्रा करा सकता है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से...
घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान
दाएं पैर पर तिल का होना
किसी व्यक्ति के दाएं पैर पर तिल होने का मतलब समु्द्रशास्त्र में होता है कि वह व्यक्ति खूब सारी यात्राएं करता है. वह अपने बिजनेस के सिलसिले में देश से बाहर जा सकता है.
बाएं पैर पर तिल होना
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक अगर बाएं पर भी तिल है तो भी उसको विदेश जाने के मौके मिल सकते हैं. मगर इनकी यात्रा उद्देश्यपूर्ण नहीं होती है. ऐसे लोग फैमिली और दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं.
पैर के अंगूठे में तिल
जिस व्यक्ति के पैर के अंगुठे में तिल होता है वो अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार और गंभीर होते हैं. ये लोग सभी के साथ प्यार से रहते हैं.
तर्जनी उंगली पर तिल का होना
समुद्रशास्त्र के मुताबिक जिस व्यक्ति की तर्जन उंगली पर तिल होता है वह धार्मिक और ज्ञानी होते हैं. ऐसे लोगों को अपने विरोधियों का खूब सामना करना पड़ सकता है.
पैर के तलवे पर तिल होने का मतलब
अगर किसी व्यक्ति के पैर के तलवे पर तिल हो तो वह व्यक्ति कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है. समुद्रशास्त्र के मुताबिक, अगर पैर के तलवे पर चक्र, कुंडल और अंकुश का निशान हो तो वह व्यक्ति काफी भाग्यशाली होता है. ऐसा निशान बहुत कम लोगों के होता है
दाएं पांव की एड़ी में तिल का होना
अगर आपके दाएं पैर की एड़ी में तिल है तो ऐसे में आप खुद को भाग्यशाली कह सकते हैं. ये तिल काफी शुभ माना जाता है. ऐसे लोगों को विदेश जाने का मौका मिलता है.
तिल के आकार का भी महत्व
तिल के आकार का भी बहुत महत्व होता है. बड़े तिल व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखते हैं. लंबे तिल सामान्य अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं और तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख भाग्य की प्राप्ति होती है.
Mole on Palms: अगर आपकी हथेली पर इस तरफ है तिल तो बरसेगा पैसा, भाग्य के बारे में भी मिलेगी जानकारी
WATCH LIVE TV