उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब एक्शन तेज कर दिया है.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब एक्शन तेज कर दिया है. एक तरफ जहां नामजद उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों की भरपाई के लिए अभियुक्तों से वसूली की भी तैयारी की जा रही है. बता दें कि पुलिस की जांच में बवाल और हिंसा से पहले तीन सौ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले हैं. ये ऐसे नंबर ऐसे थे जो हिंसा से पहले गुरुवार की रात में लगातार एक्टिव थे. इन नंबरों की सीडीआर निकलवाकर जांच की जा रही है.
पुलिस की गाड़ियों समेत दर्जनों बाइकों में की गई थी आगजनी
प्रयागराज पुलिस ने पीएसी की गाड़ियों समेत दर्जनों बाइकों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी. इस मामले में एक सूची एआरटीओ को सौंपी है. जिसके जरिए इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त गाड़ियों में अनुमानित खर्च क्या होगा. इसके आधार पर अभियुक्तों से वसूली की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि अगले 1 से 2 दिनों के भीतर परिवहन विभाग क्षतिग्रस्त वाहनों के खर्च का मूल्यांकन करके अनुमानित कीमत प्रशासन को सौंप देगा. जिसके बाद अभियुक्तों को वसूली नोटिस देने की प्रकिया पुलिस शुरू कर देगी.
IRCTC ने शुरू की नई सुविधा, अब यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए परेशान
छतिग्रस्त वाहनों की उपद्रवियों से होगी वसूली
पुलिस की मानें तो जिन लोगों ने उपद्रव और हिंसा में वाहनों को छतिग्रस्त किया है, उन्हीं से वाहनों की भरपाई का खर्च वसूला जाएगा. वहीं, आपको बता दें कि अटाला हिंसा मामले में डेढ़ सौ संदिग्ध वाहनों की जानकारी मिली है. जिसमें तकरीबन 100 की संख्या में 2 दोपहिया और 50 फोर व्हीलर संदिग्ध वाहन मिले हैं. जानकारी के मुताबिक हिंसा वाले क्षेत्र में ये डेढ़ सौ संदिग्ध गाड़ियां लगातार रनिंग कर रही थी.
संलिप्तता मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
आशंका जताई जा रही है कि इन संदिग्ध गाड़ियों से ही हिंसा वाले क्षेत्र में उपद्रवियों को लाया गया. पुलिस इन संदिग्ध वाहनों का ब्यौरा जुटाने में लग गई है. इस मामले में आरटीओ से संपर्क कर पुलिस इन संदिग्ध वाहनों के स्वामियों का पता लगा रही है.वहीं, घटना में संलिप्तता मिलने पर वाहन स्वामियों पर एफआईआर के साथ ही गाड़ियों को सीज भी किया जाएगा.
पथराव में हुए थे 6 जवान घायल
बता दें अटाला हिंसा मामले में झड़प के दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश की गाड़ी पर भी पथराव हुआ था. जिसमें उनका गनर पत्थर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस दौरान पुलिस हालात पर नियंत्रण पाने के लगातार प्रयास कर रही थी. इसके लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हवाई फायरिंग भी की गई. बता दें, पथराव की घटना में 6 जवान घायल हो गए थे. जिसमें सीआरपीएप-आरएफ के जवान भी शामिल थे. फिलहाल पुलिस तीन सौ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच में जुटी है.
WATCH LIVE TV