नानपारा के विधायक पर हमला! घर लौटते समय बदमाशों ने की पत्थरबाजी, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1125998

नानपारा के विधायक पर हमला! घर लौटते समय बदमाशों ने की पत्थरबाजी, पुलिस जांच में जुटी

Attack on Ram Niwas Verma: हमले में विधायक की गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बहराइच के नानपारा विधानसभा से इस बार भाजपा और अपना दल (एस) के उम्मीदवार राम निवास वर्मा ने जीत दर्ज की है. मंगलवार की शाम को विधायक अपने वाहन से असवा गांव से नरसिंह डीहा गए थे. रात 8.00 बजे के आसपास विधायक वापस अपने घर आ रहे थे..

नानपारा के विधायक पर हमला! घर लौटते समय बदमाशों ने की पत्थरबाजी, पुलिस जांच में जुटी

राजीव शर्मा/ बहराइच: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं और बीजेपी प्रचंड वोटों से जीतकर दोबारा सरकार बनाने की तैयारी में है. इसी बीच नानपारा विधानसभा से अपना दल (एस) और भाजपा गठबंधन से निर्वाचित विधायक राम निवास वर्मा पर बीती देर शाम हमला हुई. बताया जा रहा है कि राम निवास कार्यकर्ताओं से मिलकर वापस घर के लिये आ रहे थे. तभी थाना मटेरा क्षेत्र में दबंगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर हमला कर दिया. हालांकि, गनीमत रही कि विधायक और चालक दोनों ही बाल-बाल बच गए.

Corona Vaccination For Children: 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से शुरू, 60+ वाले लोग ले सकेंगे बूस्टर डोज

3-4 लोगों ने किया गाड़ी पर पथराव
जानकारी के मुताबिक, हमले में विधायक की गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बहराइच के नानपारा विधानसभा से इस बार भाजपा और अपना दल (एस) के उम्मीदवार राम निवास वर्मा ने जीत दर्ज की है. मंगलवार की शाम को विधायक अपने वाहन से असवा गांव से नरसिंह डीहा गए थे. रात 8.00 बजे के आसपास विधायक वापस अपने घर आ रहे थे. तभी मटेरा के पास 3-4 लोगों ने ईंट से पथराव शुरू कर दिया. पथराव से विधायक के वाहन का शीशा टूट गया.

BJP समर्थक दोस्त से शर्त में हार गया था बाइक, अखिलेश यादव को हुई जानकारी तो लखनऊ बुलाकर दिए पैसे

अपराधियों की धड़ पकड़ में लगी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने ड्राइवर सीट की तरफ से हमला किया, जिससे विधायक बाल-बाल बच गए. विधायक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल, मटेरा थानाध्यक्ष के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर दी है. वहीं, मामले में SP सिटी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन किया गया है, जल्द से जल्द आरोपी सलाखों में होंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news