बल्‍ब बदलने के जॉब का वेतन एक करोड़ रुपये, आप को भी ये मिल सकती है ये आकर्षक नौकरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1734863

बल्‍ब बदलने के जॉब का वेतन एक करोड़ रुपये, आप को भी ये मिल सकती है ये आकर्षक नौकरी

Attaractive Jobs : अगर आप भी नौकरी करना चाहता हैं तो यह नौकरी कर सकते हैं. हालांकि, इसके पहले आपको सभी जानकारी ध्‍यान पूवर्क पढ़ लेनी चाहिए. जान लीजिए इस जॉब के लिए योग्‍यता क्‍या होनी चाहिए. 

फाइल फोटो

Shocking Job : हर किसी का सपना होता है कि वह जीवन में कुछ करके अच्‍छा जीवन जी सके. इसके लिए लोग अपने-अपने पसंद की नौकरी ढ़ूंढता है. वहीं, कुछ ऐसी जॉब भी होती है जिसे हर कोई नहीं कर सकते. इन्‍हीं में से एक है टॉवर लालटेन चेंजर की. इसके लिए बकायदा एक करोड़ रुपये भी मिलते हैं. अगर आपभी नौकरी करने की सोच रहे हैं तो लाइट बल्‍ब बदलने का काम कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इसके लिए योग्‍यता कितनी होनी चाहिए. 

क्‍या करना पड़ेगा 
पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि आम बल्‍ब बदलने की यह नौकरी नहीं है. इतनी मोटा वेतन होने के बावजूद भी इस नौकरी को करने वाले लोगों की कमी है. इसमें एक व्यक्ति को 600 मीटर से अधिक ऊंचे सिग्नल टावर पर लाइटबल्ब लगाना होता है. यह सिग्नल टावर सामान्य लंबे टावरों से अलग होते हैं. यह टावर धातु के ब्रैकेट से बनाया गया है. इसकी ऊंचाई जितनी ज्यादा होगी, उतना ही पतला ब्रैकेट होगा. इसमें सुरक्षा के लिए सिर्फ रस्सी का इस्तेमाल किया जाता है. 

शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी 
इस नौकरी को करने के लिए सबसे जरूरी योग्यता है कि आपको ऊंचाई से डर नहीं लगना चाहिए. इसके अलावा आपको शारीरिक रूप से फिट होने की भी जरूरत है. इसका कारण यह है कि जमीन से 600 मीटर के टावर के शीर्ष पर चढ़ने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है, उस दौरान शीर्ष पर हवा की अधिकतम गति लगभग 100 किलोमीटर होगी. वहीं, टावर से उतरते समय भी 3 घंटे लगते हैं. कुल मिलाकर इसमें 6 घंटे का समय लगता है.  साथ ही 1 साल से कम अनुभवी लोग भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

आकर्षित होती है सैलरी 
बताया गया कि कुछ साइटों में इस तरह की नौकरी के लिए समय के हिसाब से अलग-अलग वेतन निर्धारित है. इस नौकरी के लिए एक साल से कम अनुभवी लोग भी प्रवेश कर सकते हैं. सभी का वेतन उनके अनुभव के मुताबिक दिया जाता है. हालांकि इसके बाद भी वेतन अच्‍छी खासी रहती है. 

Deer Swallow Snake: देखें कैसे इस हिरण ने किया जहरीले सांप का शिकार, सामने आई लाइव तस्वीरें

Trending news