विचित्र बीमारी से दो बच्चों की मौत, उसी घर के 2 और बच्चे अस्पताल में, सीएमओ एक्शन में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1192536

विचित्र बीमारी से दो बच्चों की मौत, उसी घर के 2 और बच्चे अस्पताल में, सीएमओ एक्शन में

बताया जा रहा है कि जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें दूजे पुरवा गांव पहुंचीं. वहीं, सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव भी मौके पर गांव के हाल-चाल लेने पहुंचीं और ग्रामीणों को दवाइयां वितरित कराईं. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है...

विचित्र बीमारी से दो बच्चों की मौत, उसी घर के 2 और बच्चे अस्पताल में, सीएमओ एक्शन में

गौरव श्रीवास्तव/औरैया: औरैया जिले के बिधूना तहसील के दूजे पुरवा गांव में फैली विचित्र बीमारी से तीन दिन के अंदर दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, चार लोगों को इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है. इनमें से 2 बच्चे हैं, जिन्हें कानपुर में भर्ती किया गया है. इतना ही नहीं, कानपुर में भर्ती 1 महिला की भी हालत खराब बताई जा रही है. सभी का इलाज चल रहा है. 

शाम को खेलते हुए गायब हो गईं 3 बच्चियां, अभी तक नहीं लग सका पता, पुलिस जांच में जुटी

सीएमओ ने की साफ-सफाई रखने की अपील
बताया जा रहा है कि जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें दूजे पुरवा गांव पहुंचीं. वहीं, सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव भी मौके पर गांव के हाल-चाल लेने पहुंचीं और ग्रामीणों को दवाइयां वितरित कराईं. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.

दस्त का हुआ इलाज, फिर भी हो गई मौत
मामला औरैया जिले के बिधूना तहसील के दूजे पुरवा गांव का है. यहां तीन दिन के अंदर दो बच्चों (5 साल के मनीष और 7 साल के ललित) की मौत हो गई. बताया गया कि दोनों बच्चों को दस्त की परेशानी हुई, जिसका इलाज कराया गया, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इस बीमारी के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचना दी गई. 

'पीले पंजे' का कहर जारी, बाबा के बुलडोजर ने कीं 42 अवैध दुकानें ध्वस्त, इलाके में हड़कंप

उसी घर के 2 और बच्चे बीमार
सूचना मिलते ही तुरन्त स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव की ओर रवाना हो गईं. गांव में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों की कोविड जांच कराई. इसके बाद सभी को इलाज दिया जा रहा है. वहीं, यह भी देखा गया कि गांव की नालियों में गंदगी भरी पड़ी है. बच्चों की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है. अभी भी उसी घर के दो बच्चों की हालत खराब देखते हुए उन्हें कानपुर में भर्ती कराया गया. घर की एक महिला की भी हालत सीरियस बनी हुई है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news