अयोध्‍या में प्रिंसिपल से मिलने गई छात्रा की मौत, स्‍कूल प्रबंधन बोला छत से गिरकर हुई मौत, सीसीटीवी फुटेज में सनसनीखेज खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1713714

अयोध्‍या में प्रिंसिपल से मिलने गई छात्रा की मौत, स्‍कूल प्रबंधन बोला छत से गिरकर हुई मौत, सीसीटीवी फुटेज में सनसनीखेज खुलासा

Ayodhya News : अयोध्‍या के उसरू निवासी 15 वर्षीय छात्रा की शुक्रवार को संदिग्‍ध हालात में हो गई थी मौत. स्‍कूल प्रिंसिपल की ओर से बताया गया कि झूले से गिरने के बाद छात्रा की मौत हुई. वहीं, जब पुलिस ने स्‍कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सच्‍चाई कुछ और निकली. 

अयोध्‍या में छात्रा की मौत के बाद एकतित्र लोग

Ayodhya News : अयोध्या में शुक्रवार सुबह शहर के एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा की संदिग्‍ध हालात में हुई मौत मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मौत को लेकर स्‍कूल प्रिंसिपल की ओर से बताया गया कि झूले से गिरने के बाद छात्रा की मौत हुई. वहीं, जब पुलिस ने स्‍कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सच्‍चाई कुछ और निकली. 

घरवालों को दी गई झूठी जानकारी 
दरअसल, अयोध्‍या के उसरू निवासी 15 वर्षीय छात्रा शहर की सनबीम स्‍कूल में दसवीं की छात्रा थी. छात्रा के परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह स्‍कूल की प्रिंसिपल ने फोन कर बताया कि स्‍कूल की मैग्‍जीन में आर्टिकल छपना है इसलिए छात्रा की फोटो चाहिए. इस पर सुबह करीब साढे आठ बजे वह स्‍कूल के निकल गई. 

अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत 
करीब दस बजे परिजनों को फोन आया कि छात्रा झूले से गिर गई, उसे घायल अवस्‍था में एक निजी अस्‍पताल में ले जाया जा रहा है. अस्‍पताल पहुंचने पर पता चला कि छात्रा के सिर, पैर, कूल्‍हे में गंभीर चोटें आई हैं. अस्‍पताल में इलाज के दौरान ही करीब शाम 5 बजे छात्रा की मौत हो गई.  

सीसीटीवी फुटेज में हैरान करने वाले खुलासे 
घरवालों ने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने स्‍कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसमें साफ पर दिख रहा है कि छात्रा की छत से गिरते हुए नजर आ रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने घटनास्‍थल पर जाकर देखा तो वहां से भी साक्ष्‍य मिटा दिए गए थे. 

घटनास्‍थल से साक्ष्‍य मिटाया 
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि स्कूल प्रशासन ने परिजनों और पुलिस को धोखे में रखा और जिस जगह पर छात्रा गिरी थी उस जगह से खून के निशान भी साफ कर दिए थे. वहीं, शनिवार को छात्रा के परिजनों की तहरीर पर स्कूल की प्रिंसिपल स्कूल के प्रबंधक और एक गेम टीचर के खिलाफ गैंगरेप की साजिश करने, हत्या कर साक्ष्य मिटाने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

स्‍कूल के प्रबंधक पर दुष्‍कर्म की कोशिश का आरोप 
पुलिस ने मुख्य आरोपी गेम टीचर अभिषेक कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी होने के बावजूद साजिश के तहत स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि भाटिया ने उनकी बेटी को स्कूल बुलाया था. इसके बाद स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव और गेम टीचर अभिषेक कनौजिया ने मिलकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. घटना को छिपाने के लिए उसे छत से नीचे फेंक दिया. इस कारण उसकी मृत्यु हो गई. 

3 डॉक्‍टरों के पैनल ने किया पोस्‍टमार्टम 
दर्दनाक घटना को लेकर शहर के लोगों में बेहद नाराजगी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3 डाक्टरों के पैनल द्वारा छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार है. घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा सांसद लल्लू सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और कहा कि घटना दुखद है. अधिकारियों से बात हो रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

स्‍कूल प्रशासन पर उठ रहे ये सवाल
- स्‍कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा को क्‍यूं बुलाया गया
- अगर छात्रा की मौत छत से गिरने से हुई तो इसे छिपाया क्‍यूं गया 
- छात्रा के परिजनों को झूठी सूचना क्‍यूं दी गई 
- घटनास्‍थल वाली जगह से साक्ष्‍य क्‍यूं मिटाए गए 

WATCH: अयोध्या राम मंदिर की नई तस्वीर आई सामने, जून के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा मंदिर का भूतल

Trending news