हवाई रास्ते से पहुंचेंगे रामलला के दर: श्री राम एयरपोर्ट के लिए खरीदी गई 70 प्रतिशत जमीन, जल्द शुरू होगा निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1012830

हवाई रास्ते से पहुंचेंगे रामलला के दर: श्री राम एयरपोर्ट के लिए खरीदी गई 70 प्रतिशत जमीन, जल्द शुरू होगा निर्माण

अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण पर कहा कि अब तक 70% भूमि एयरपोर्ट के लिए खरीदी जा चुकी है.  600 एकड़ में यह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है. 

हवाई रास्ते से पहुंचेंगे रामलला के दर: श्री राम एयरपोर्ट के लिए खरीदी गई 70 प्रतिशत जमीन, जल्द शुरू होगा निर्माण

अयोध्या: अयोध्या में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कार्यसमिति की बैठक मानस भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में योगी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी शामिल हुए.

राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए खरीदी गई 70 प्रतिशत जमीन
नंद गोपाल नंदी ने अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण पर कहा कि अब तक 70% भूमि एयरपोर्ट के लिए खरीदी जा चुकी है.  600 एकड़ में यह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है. एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है । जल्द ही एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम होगा और शिलान्यास होते ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा. 

नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि लखीमपुर व आगरा की घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन जो लोग राजनीति कर रहे हैं उनको देश व प्रदेश की जनता जान चुकी है कि इसके पीछे सिर्फ राजनीति हो रही है. यह राजनीतिक दल अपनी खोई हुई जमीन को तलाशने का कार्य कर रहे हैं. 

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कार्यसमिति की बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल व अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी शामिल हुए.  मंत्री कपिल देव अग्रवाल व मंत्री नंद गोपालगुप्ता नंदी ने रामलला के दर्शन भी किए. 

WATCH LIVE TV

Trending news