लगातार एक्शन मोड में है 'बाबा का बुलडोजर', एक ही दिन में जमींदोज किए कई अवैध निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1159386

लगातार एक्शन मोड में है 'बाबा का बुलडोजर', एक ही दिन में जमींदोज किए कई अवैध निर्माण

सहारनपुर और हमीरपुर जिले में बुधवार को 'बाबा का बुलडोजर' गरजता नजर आया. बुलडोजर चलता देख दोनों जिलों के भू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. 

लगातार एक्शन मोड में है 'बाबा का बुलडोजर', एक ही दिन में जमींदोज किए कई अवैध निर्माण

नीना जैन/सहारनपुर: योगी सरकार 2.0 बनने के साथ ही बाबा के बुलडोजर ने भी वापसी कर ली है. सहारनपुर जनपद में अवैध कब्जाधारियों और भू-माफिया की नींद उड़ गई है. बुधवार को जिले के थाना गंगोह क्षेत्र के कुंडा कला में बाबा का बुलडोजर चला. इस दौरान करीब 6 बीघे की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को खाली कराया. यह ग्राम समाज की भूमि थी. काफी समय से इस पर अवैध कब्जा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने आज बुलडोजर चलवाकर जमीन खाली करा ली. 

इन दो जगहों पर भी गरजा बुलडोजर 
वहीं, थाना देवबंद क्षेत्र के नागल में करीब 7000 मीटर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा था. इस जमीन को भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मुक्त करा लिया. इसके अलावा सहारनपुर नगर के पारसनाथ सिटी कॉलोनी में भी बाबा का बुलडोजर गरजा. यहां पर चकरोड पर ही प्लॉटिंग कर रखी थी, जिसे आज मुक्त करा लिया गया.बाबा का बुलडोजर चलता देख भू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. 

भू-माफिया हो जाएं सावधान!
देवबंद के उप जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे ही कब्जे और भी चिन्हित किए जाएंगे. उन्हें भी जल्द ही कब्जा मुक्त कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर जिन लोगों ने कब्जा किया है, वे सावधान हो जाएं क्योंकि अब यह जमीन जल्द ही मुक्त करा ली जाएंगी. 

हमीरपुर में भी गैंगस्टर के मकान पर चला बुलडोजर 
यूपी के हमीरपुर जिले में भी बाबा के बुलडोजर का कारनामा देखने को मिला है. कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव के रहने वाले गैंगस्टर रोहित यादव के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमें दर्ज हैं. उसके अपराध से गांव में दहशत का माहौल रहता है. जिसके चलते उसने गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. कुछ समय बाद उसी जमीन पर आलीशान मकान बनवा लिया. हमीरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित यादव के घर पर बुलडोजर चलवाकर मकान को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई से अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news