उत्तरप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जहरीले सांप के दहशत की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कई बार सांप के डसने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है. लेकिन एक ही सांप कई लोगों को शिकार बना रहा हो, ऐसी घटनाएं कम ही सामने आती हैं. बागपत के टोहडी गांव के लोगों का कहना है कि यहां एक सांप रात होते ही लोगों की चारपाई के ईर्दगिर्द घूमने लगाता है. सांप से मुक्ति के लिए अब पंचायत बुलाई गई है.
Trending Photos
कुलदीप चौहान/बागपत: बागपत के टोहडी गांव के लोग इन दिनों रात भर गश्त करते हैं. लेकिन गांव वाले ये गश्त किसी चोर या डकैत के डर से नहीं करते हैं. गांव वालों को एक सांप का खौफ सता रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में चार लोगों को एक सांप डस चुका है. इससे अशोक शर्मा नामक एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में सांप को लोगों की चारपाई और मकानों में घूमते हुए देखा गया है. सांप के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए लोगों ने सीसीटीवी कैमरे भी घर पर लगाए हैं. हैरानी की बात ये है कि दो लोगों की चारपाई पर घूमते हुए सांप की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. एक के बाद एक सर्पदंश की घटनाओं के बाद गांव में दहशत बढ़ती जा रही है. लोग रात के वक्त बाहर निकलना तो दूर घर में ही कैद रहने को मजबूर हो जाते हैं.
सोने से डर लगता है
हालात इस कदर हो गए हैं कि बिस्तर में सोने से भी लोग डरते हैं. लोगों का कहना है कि सांप अक्सर बिस्तर के आसपास ही नजर आता है. नागराज के खौफ का आतंक इस कदर है कि लोगों ने पंचायत बुलाकर इसका समाधान करने का उपाय खोजने की बात कही है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सांप गांव में इस कदर क्यों हमला कर रहा है. लोग अब तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. ये बात सच है कि ग्रामीण इलाकों में बरसात के दिनों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं. लेकिन एक ही सांप के बार-बार देखे जाने की यह घटना आसपास के गांव में भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है. हालांकि बेहतर होगा कि वन तथा संबंधित विभाग सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं को लेकर जरूरी कदम उठाए.