Barabanki News: बाराबंकी में चोर को बचाने 'पुलिस' पहुंची थाने, भाई को बचाने में पहुंचा हवालात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1881655

Barabanki News: बाराबंकी में चोर को बचाने 'पुलिस' पहुंची थाने, भाई को बचाने में पहुंचा हवालात

Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले में नकली पुलिस का असली खेल चल रहा था. आरोप है कि यहां एक व्यक्ति पुलिस वाला बनकर अपने भाई को छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गया तो दूसरा लोगों ने वसूली कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों नकली पुलिसवालों को पकड़ लिया है. 

barabanki fake policemen photo

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर में इन दिनों असली और नकली पुलिस का खेल चल रहा है. दरअसल, यहां बीते दो दिनों में दो नकली पुलिस वाले पकड़े गए हैं. हद तो तब हो गई जब इनमें से एक शख्स पुलिस वाला बनकर अपने भाई को छुड़वाने के लिए थाने में ही पहुंच गया. वहीं, दूसरा वर्दी में लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. फिलहाल, बाराबंकी की असली पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

जहांगीराबाद थाने का पहला मामला 

जानकारी के मुताबिक पहला मामला जहांगीराबाद थाने का है. यहां एक युवक को छुड़वाने के लिए उसका सगा भाई पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचा. देवा रोड स्थित ब्रिटानिया कंपनी से 400 लीटर रिफाइंड चोरी हो गया था. कंपनी के अधिकारियों ने जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पकड़े हुए आरोपियों में एक फतेहपुर कोतवाली के कुटी गांव का निवासी शिवम भी शामिल था. शिवम को छुड़वाने के लिए उसका सगा भाई शुभम पुलिस वाला बनकर थाने पहुंच गया और पुलिस वालों पर रौब जमाने लगा. 

शक होने पर पुलिस वालों ने शुभम से कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद उसने सच्चाई बताई. शुभम ने बताया कि वह महमूदाबाद में एनसीसी का छात्र है, इसीलिए वर्दी पहनी थी लेकिन वर्दी पर उत्तर प्रदेश पुलिस का टैग लगा हुआ था. इसके बाद वर्दी जब्त कर पुलिस ने शुभम को हवालात में डाल दिया.

Sambhal News: संभल के रहना, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़, एसपी ने सिखाया सबक

नगर कोतवाली क्षेत्र का दूसरा मामला 

जानकारी के मुताबिक दूसरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने लोगों से वसूली करने वाले नकली सिपाही को पकड़ा है. पुलिस को लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामनगर तिराहे के पास विवाद की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक पुलिस की वर्दी में मौजूद था. युवक के हावभाव देखकर पुलिस कर्मियों को उस पर शक हुआ. पुलिस वालों ने युवक से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि वह नकली पुलिसकर्मी है. पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है युवक ने बीते कई दिनों में अलग-अलग जगहों पर नकली पुलिसवाला बनकर अवैध वसूली की है. युवक का नाम सौरभ त्रिवेदी है और वह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में देवकलिया गांव का निवासी बताया जा रहा है. 

Agra News: ग्रामीणों ने दारोगा को दलित के साथ 'गंदा काम' करते पकड़ा, फिर देखिये क्या हुआ

 

Trending news