Beer Alcohol Price Hike in UP: यूपी में इस माह से बीयर पीना महंगा, देसी और अंग्रेजी के दीवानों को भी लग सकता है झटका, यहां देखें रेट लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1551574

Beer Alcohol Price Hike in UP: यूपी में इस माह से बीयर पीना महंगा, देसी और अंग्रेजी के दीवानों को भी लग सकता है झटका, यहां देखें रेट लिस्‍ट

Beer Alcohol Price Hike in UP: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति लागू करने को मंजूरी दे दी है. 

Beer Alcohol Price Hike in UP: यूपी में इस माह से बीयर पीना महंगा, देसी और अंग्रेजी के दीवानों को भी लग सकता है झटका, यहां देखें रेट लिस्‍ट

UP Beer Alcohol Price Hike: यूपी में शराब पीने वालों की जेब ढीली हो सकती है. इसी साल एक अप्रैल से नई आबकारी नीत‍ि लागू होने के बाद अंग्रेजी शराब और बीयर के दाम में इजाफा होना तय माना जा रहा है. बीते दिन उत्‍तर प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दे दी गई. इसके तहत लाइसेंस फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. 

इतने रुपये का हो सकता है इजाफा 
उत्‍तर प्रदेश सरकार से नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलने के बाद नए वित्‍तीय वर्ष की शुरुआत यानी अप्रैल माह से शराब की कीमतों में वृद्धि हो जाएगी. नई आबकारी नीति लागू होने के बाद देसी शराब में 5 रुपये, अंग्रेजी शराब में 10 रुपये और बीयर में 6 से 7 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. 

लाइसेंस फीस महंगी होगी 
नई आबकारी नीति लागू होने के बाद शराब और बीयर विक्रेताओं की लाइसेंस फीस 10 फीसदी बढ़ जाएगी. इसके अलावा मॉडल शॉप पर शराब पीने पर अब तक 2 लाख रुपये वार्षिक शुल्‍क देना होता था, जिसे बढ़ा दिया जाएगा. इन्‍हें 2 लाख के बजाय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष देना होगा. 

Swami Prasad Maurya: 'रामचरितमानस पर बयान देने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख देंगे', हनुमानगढ़ी महंत के विवादित बोल

यह होगा खुलने का समय 

नई आबकारी नीति लागू होने के बाद देशी और अंग्रेजी शराब तथा बीयर की फुटकर दुकानें सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेंगी. मॉडल शॉप का समय भी यही होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक अप्रैल से 25 फीसदी तीव्रता वाली देसी शराब का 200 मिलीलीटर का पउवा 50 रुपये से बढ़कर 55 रुपये और 36 फीसदी तीव्रता वाला 200 मिलीलीटर का पउसा 65 रुपये से बढ़कर 70 रुपये का हो जाएगा. 

Watch: भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने कुत्ते को दिया 'गजब ज्ञान'

Trending news