भगवान श्रीकृष्ण सांवलिया सेठ के मंदिर को मिला करोड़ों का दान और सोना-चांदी, गिनने में लगे तीन दिन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1605533

भगवान श्रीकृष्ण सांवलिया सेठ के मंदिर को मिला करोड़ों का दान और सोना-चांदी, गिनने में लगे तीन दिन

Bhagwan Shree Sawaliya Seth : सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले कैश की गिनती होलिका दहन के दिन शुरू हुई थी. तीन चरणों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में गिनती पूरी की गई.  

भगवान श्रीकृष्ण सांवलिया सेठ के मंदिर को मिला करोड़ों का दान और सोना-चांदी, गिनने में लगे तीन दिन

Bhagwan Shree Sawaliya Seth : मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले कैश की गिनती पूरी हो गई है. यहां खजाने से कुल 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कैश निकला है. साथ ही कई किलो सोना और चांदी भी निकला है. बताया गया कि यह चढ़ावा करीब डेढ़ महीने का है. इससे पहले जो चढ़ावा निकला था उसे बैंक में जमा करा दिया गया है.  

3 चरणों में पूरी की गणना 
चित्तौडगढ़ जिले में स्थित सावंलिया सेठ मंदिर में निकले खजाने की गिनती शुक्रवार रात को पूरी हो गई. भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त राशि की गणना 3 चरणों में की गई. होलिका दहन के दिन डेढ़ माह में भंडार खोला गया था. तभी गणना शुरू की गई थी, जो शुक्रवार को पूरी हुई है. प्रथम चरण में 07 करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपये निकले थे, दूसरे चरण की गणना बुधवार को हुई. इसमें 02 करोड़ 16 लाख 55 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. वहीं, शुक्रवार को गणना के अंतिम दौर तीसरे चरण की गणना में 69 लाख 68 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. 

10 करोड़ से ज्‍यादा का कैश 
भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त कुल राशि की गणना में 10 करोड़ 01 लाख 33 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. साथ ही भंडार से 849 ग्राम सोना तथा 10 किलो चांदी भी प्राप्त हुई. मंदिर प्रबंधन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की नजर में 15 से 20 लोगों ने दान पेटियों में आया कैश गिनना शुरू किया. 

मंदिर के खातों में जमा किए जा रहे रुपये 
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि इसके अलावा मनी ऑर्डर से करीब 1 करोड़, 13 लाख और 11 हजार रुपये प्राप्त किए गए. 21 किलो चांदी और करीब 164 ग्राम सोना अन्य तरीकों से मंदिर में भेंट किया गया है. यह सारा पैसा और सोना चांदी नियमानुसार सांवलिया सेठ मंदिर प्रबंधन के द्वारा नियमानुसार उनके मंदिर के खातों में जमा कराया जा रहा है. 

देश ही नहीं विदेश में भी लाखों भक्‍त 
इन पैसों का इस्‍तेमाल मंदिर से जुड़े कामों में किया जाएगा. सांवलिया सेठ देश ही नहीं विदेश में भी नामी हैं. इन करीब डेढ़ महीने के दौरान करीब पचास लाख से भी ज्यादा भक्तों ने सेठ सांवलिया के दर्शन किए हैं. बता दें कि गणना करने के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, शंभू लाल सुथार, भेरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.

Watch: किसान के घर की नींव की खुदाई में मिले सैकड़ों चांदी के सिक्के, प्रशासन में हड़कंप

Trending news