Rahul Priyanka Gandhi : यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर गई है. इसी बीच राहुल ने बहन प्रियंका से प्यार जताया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Rahul Priyanka Gandhi : कांग्रेस की बहरत जोड़ो यात्रा दक्षिण के कन्याकुमारी से शुरू हो कर अब देश के सबसे बड़े राज्य यानी उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गई है. 9 दिन के विश्राम के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है. इसी बीच गाजियाबाद में यात्रा का स्वागत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की. जहां कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल बहन प्रियंका को कभी दुलारते तो कभी परेशान करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल गाजियाबाद में गाजियाबाद में यात्रा के स्वागत कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी बहन प्रियंका से प्यार जताते नजर आए. राहुल गांधी ने अपनी बहन के कान में कुछ कहते हुए कभी उसे सिर पर चूमा, कभी गाल पर चूमा और कभी उसके बाल प्यार से ऐसे सहलाए जैसे, कोई बड़ा अपने छोटे बच्चे के साथ करता है. भाई बहन के इस अनूठे प्यार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोगों कि जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है. कोई कह रहा है भाई बहन का प्यार हो तो ऐसा तो कोई कह रहा है भाई बहन का यह प्यार ऐसे ही बना रहे.
❤️❤️ pic.twitter.com/9MIQKMIdAQ
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023
वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को योद्धा बताते हुए कहा कि तमाम एजेंसियां राहुल गांधी की छवि खराब करने में लगी हुई है. लेकिन मेरा भाई वीर योद्धा की तरह आगे बढ़ रहा है. मुझे उस पर गर्व है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने मोहब्बत की एक दुकान खोली है यह दुकान हर गली हर मोहल्ले और देश के कोने कोने में होनी चाहिए. नहीं तो नफरत की राजनीति आगे बढ़ती रहेगी और लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान नहीं मिल पाएगा.
प्रियंका ने कहा कि मेरे बड़े भाई मुझे तुम पर गर्व है. सरकार की ओर से पूरी ताकत लगाकर मेरे भाई की छवि खराब करने की कोशिश की गई हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन वे सच्चाई के रास्ते से पीछे नहीं हटे. तमाम एजेंसियों के जरिए उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई मगर फिर भी मेरा भाई नहीं घबराया. अडाणी और अंबानी ने देश में सब कुछ खरीद लिया मगर वह मेरे भाई को खरीदने में कामयाब नहीं हो पाए. यह दोनों लोग चाहे जितनी भी कोशिश कर ले मगर वह अपने मेरे भाई को कभी नहीं खरीद सकते.