किसान मेले में 24 करोड़ का भैंसा, सलमान खान भी भीम को ले जाना चाहते हैं घर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1762016

किसान मेले में 24 करोड़ का भैंसा, सलमान खान भी भीम को ले जाना चाहते हैं घर

Buffalo Price:  राजस्थान के किसान मेले में एक खास मुर्रा भैंसा इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इसकी कीमत 24 करोड़ रुपये से अधिक है. आइए जानते हैं क्यों इतनी महंगी बोली इस भैंसे की लग रही है.

किसान मेले में 24 करोड़ का भैंसा, सलमान खान भी भीम को ले जाना चाहते हैं घर

Buffalo Price:आपके मुताबिक किसी भैंसे की कीमत कितनी हो सकती है? 2-3 लाख रुपये. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है. राजस्थान के किसान मेले में एक खास मुर्रा भैंसा इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसे के लिए अब तक 24 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सहित कई देश के नामी-गिरामी कारोबारी सहित विदेशी एजेंसियां भी इस भैंसे को खरीदने में दिलचस्पी दिखा चुकी हैं.इस भैंसे का नाम भीम है. इसकी देखभाल के लिए 3 से 4 लोग लगे रहते हैं. इसे हर दिन सुबह और शाम 5 से 7 किलोमीटर वाकिंग भी करवाई जाती है. भीम की उम्र लगभग 8 साल हो चुकी है. इसके हर दिन के खाने पर खर्च 4 से 5 हजार रुपये का आता है. यह अपने मालिक को मोटी इनकम भी करवाता है. बताया जाता  है कि सलमान खान भी भीम के प्रशंसकों में शुमार हैं.

भीम को मिले कई पुरस्कार
भीम के मालिक अरविन्द के मुताबिक वह उसे पहले भी साल 2018 और 2019 में पुष्कर के मेले में लेकर गए थे. इसके साथ ही वह भीम को बालोतरा, नागौर, देहरादून सहित कई मेलों में लेकर गए थे जहाँ भीम को कई अवॉर्ड मिले. अरविन्द इक्षुक पशुपालकों को भीम का सीमन बेचते हैं. इसकी डिमांड भी बहुत है. भीम का सीमन का 0.25 ML की कीमत सिर्फ 500 रुपए है.

लग्गजरी लाइफस्टाइल है
भीम बड़े ठाट-बाठ के साथ रहता है. 14 फ़ीट लम्बे और 6 फ़ीट ऊँचे इस भैंसे के ठाट-बाठ- किसी अरबपति आदमी से कम नहीं है. भीम के मालिक इसके रख रखाव में हर महीने 2 लाख रुपए खर्च करते हैं. भीम की खुराख भी इसके आकार जितनी बड़ी है. ये भैंसा रोजाना एक किलो घी और 25 लीटर दूध गटक जाता है. और प्रति दिन एक किलो काजू-बादाम खाता है.

WATCH: हर किसी को भंडारा क्यों नहीं खाना चाहिए, जानें क्या कहते हैं शास्त्र और विद्वान

Trending news