Up Nikay Chunav 2023: मुख्यमंत्री आवास पर हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दिल्ली से होने की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1662838

Up Nikay Chunav 2023: मुख्यमंत्री आवास पर हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दिल्ली से होने की संभावना

UP Nagar nikay Election 2023: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म. दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर. बैठक में यूपी के सीएम दोनों डिप्टी सीएम, संगठन महामंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. 

UP Nikay Chunav (File Photo)

UP Nagar nikay Election 2023: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म. दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर. बैठक में यूपी के सीएम दोनों डिप्टी सीएम, संगठन महामंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. 

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान तो पहले ही चुका है. प्रदेश में 2 चरण में निकाय चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में 4 मई को लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में मतदान होने हैं. दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित 9 मंडलों में 11 मई को मतदान होना है. मतगणना पूरे प्रदेश में एक साथ 13 मई को की जाएगी. इस वक्त पूरे प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई.
बीजेपी इस निकाय चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है. बीजेपी में फिलहाल पूरे दिन बैठकों का दौर जारी है. आज 21 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की.

भाजपा उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक
 मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर देर रात रात तक होने वाली कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary), प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak)के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. इस बैठक में उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी. कहा जा रहा है कि अब इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री दिल्ली जाएंगे और वहीं से नामों का ऐलान भी हो सकेगा. 

बीजेपी इस निकाय चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाह रही है. प्रत्याशियों के नामों पर भी गहन सोच विचार किया जा रहा है.

Trending news