Saharanpur : व्यापारी की मौत को लेकर BJP MLA ने नगर निगम को ठहराया जिम्मेदार, मेयर ने जांच बैठाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2017232

Saharanpur : व्यापारी की मौत को लेकर BJP MLA ने नगर निगम को ठहराया जिम्मेदार, मेयर ने जांच बैठाई

Saharanpur News : सहारनपुर में एक व्यापारी की मौत को लेकर बीजेपी विधायक राजीव गुंबर ने नगर निगम के अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि वह विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Saharanpur : व्यापारी की मौत को लेकर BJP MLA ने नगर निगम को ठहराया जिम्मेदार, मेयर ने जांच बैठाई

नीना जैन/सहारनपुर : सहरानपुर में बीजेपी विधायक ने भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एक व्यापारी की मौत के लिए नगर निगम के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र के जवाहर पार्क में रहने वाले बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार जुनेजा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. सुरेंद्र कुमार के बेटे विवेक जुनेजा की आकस्मिक मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है.

विवेक जुनेजा का पूरा परिवार उसकी मौत के लिए सहारनपुर नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहा है. वहीं युवा व्यापारी की इस मौत के लिए बीजेपी विधायक राजीव गुंबर भी नगर निगम के बड़े अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. विधायक का कहना है केवल विधानसभा में ही नहीं शासन को भी इससे अवगत कराया जाएगा कि अधिकारी की लापरवाही के चलते एक व्यापारी की मौत हो गई. 

मेयर ने बैठाई जांच
वहीं महापौर डॉ अजय कुमार इस मामले की जांच बिठा दी है उनका कहना है कि व्यापारी की मौत वाकई लापरवाही का नतीजा है. इस मामले की विस्तृत रूप से जांच की जाएगी और दोषी किसी भी सूरत में छोड़े नहीं जाएंगे. वहीं नगर निगम के अधिकारियों ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ने हुए दुकान का आवंटन बैक डेट में कर खुद को पाक साफ साबित करने में लगे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: Agra news : पत्नी ने पति को सोते समय करंट देकर मार डाला, दो दिन बाद पुलिस को कॉल कर बताई आपबीती
परिजनों का आरोप
मृतक युवा व्यापारी विवेक जुनेजा के बुजुर्ग पिता सुरेंद्र जुनेजा बताते हैं कि सहारनपुर के पुल खुमरान इलाके में उनकी एक मिठाई की शॉप हुआ करती थी, जो करीब 60 साल पुरानी थी. उसी दुकान से ही पूरे परिवार का भरण-पोषण हुआ करता था. सन 2018 में खुमरान पुल के चौड़ीकरण को लेकर दुकान को नगर निगम ने तोड़ दिया था. साथ ही आश्वासन दिया गया था कि आपको इसी जगह पर दुकान बनाकर देंगे या फिर कहीं और दुकान अलॉट कर दी जाएगी.

2018 से लेकर 2023 तक लगातार विवेक जुनेजा और उनका परिवार नगर निगम के अधिकारियों के चक्कर काटता रहा. नगर निगम के इतने चक्कर काटने के बावजूद भी दुकान अलॉट नहीं की गई और इसी की वजह से विवेक की मौत हो गई.

Trending news