Govinda Birthday: यूपी के नहीं हैं फिर भी 'यूपी वाले ठुमके' पर मरते हैं लोग, तीनों खान को अकेले दी थी टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1052310

Govinda Birthday: यूपी के नहीं हैं फिर भी 'यूपी वाले ठुमके' पर मरते हैं लोग, तीनों खान को अकेले दी थी टक्कर

गोविंदा ने कई हिट और पॉपुलर फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) को दी है. जिसमें आंखे, राजा बाबू (Raja Babu), कूली नंबर 1 (Coolie No.1), हीरो नंबर 1 (Hero No.1), जिस देश में गंगा रहता है, हसीना मान जाएगी (Haseena Maan Jayegi), हद कर दी आपने (Hadh Kar Di Aapne) शामिल हैं.

Govinda Birthday: यूपी के नहीं हैं फिर भी 'यूपी वाले ठुमके' पर मरते हैं लोग, तीनों खान को अकेले दी थी टक्कर

Happy Birthday Govinda: बेहतरीन अदाकारी और अपने डांस के खास अंदाज के जरिए बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 बनने वाले गोविंदा (Bollywood Actor Govinda) आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. विरार के चॉल से निकलकर बॉलीवुड में स्टारडम पाने वाले गोविंदा ने जिंदगी में काफी स्ट्र्रगल देखा है.  गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग (Comic Role) के लिए जाने जाते हैं. मशहूर कलाकार गोविंदा भले ही बरसों से मुंबई (Mumbai) में रहते हों, लेकिन उनका कनेक्शन उत्तर प्रदेश (Govinda in UP) से भी जुड़ा है. 

ठंड का प्रकोप: सर्द हुईं यूपी की रातें और सुबह, दिन के तापमान में भी आई गिरावट, मौसम विभाग ने दिया अलर्ट

'बनारस' से हुई करियर की शुरुआत
गोविंद से गोविंदा बनने की कहानी यूपी के धार्मिक शहर बनारस (Govinda in Banaras) से शुरू हुई थी. टीवी के बड़े स्क्रीन (Big Screen) पर पहुंचने का रास्ता इसी शहर से शुरू हुआ था. वाराणसी के रहने वाले गोविंदा के मामा राजेंद्र सिंह ने ही गोविंदा की बॉलीवुड में एंट्री कराई थी. 90 दशक में उन्होंने कई कॉमेडी फिल्में की जो लोगों के दिलों में आज भी मौजूद है. गोविंदा की फिल्म हीरों नंबर-1 ने तो मुंबई ही नहीं पूर यूपी-बिहार (UP-Bihar) में तहलका मचा दिया था. यूपी के लोग आज तक गोविंदा का यह फिल्मी गाना सुनकर नाच उठते हैं. 

PM Kisan Yojana 10th Installment: कुछ ही दिनों में किसानों के खाते में आएगी 10वीं किस्त! जानिए पूरी डिटेल

165 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम 
गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 में मुंबई में हुआ था. इनके पिती अरुण आहूजा 40 और 50 के दशक के जाने- माने हीरो थे. गोविंदा की मां निर्मला देवी एक सिंगर और ऐक्ट्रेस थी. इनका जन्म यूपी के वाराणसी (Varanasi) में हुआ था. 21 साल की उम्र में जिस लड़के को कोई नहीं जानता था, वो 22 साल की उम्र में 50 फिल्में साइन कर चुका था. गोविंदा ने फिल्मी करियर (Govinda Filmy Career)में 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साथ ही गोविंदा ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कई डांस नंबर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं. जिसमें यूपी वाला ठुमका (UP Wala Thumka), किसी डिस्कों में जाएं (Kisi Disco Mein Jaaye), अंखियों से गोली मारे (Aankhiyo se Goli Maare), मैं तो रस्ते से जा रहा था (Main Toh Raste se ja Rha Thaa), बनारसी बाबू  सहित कई गाने शामिल हैं. 

योगी सरकार ने कुष्ठरोगी पेंशन में किया इजाफा, अब मिलेंगे इतने रुपये, योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

तीनों खान को दिया था अकेले टक्कर
कुली नंबर-1 (Coolie No.1) हो या हद कर दी आपने (Hadh Kar Di Aapne)कई ऐसे फिल्म हैं, जिसमें आप गोविंदा की एक्टिंग देखकर आज भी हंस देते हैं. गोविंदा का 80 और 90 के दशक में सितारा बुलंद था. वो जिस भी फिल्म में काम कर रहे थे, वो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ब्लॉकबस्टर हो जाती थी. एक अकेले गोविंदा ही थे उस समय जो तीनों खान को टक्कर देते थे. वह एक साथ 4-5 फिल्में कर रहे थें. स्टारडम की नई ऊंचाइंया छू रहे थे. 

अपने हिट फिल्मों से लोगों का जीते दिल 
गोविंदा ने कई हिट और पॉपुलर फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) को दी है. जिसमें आंखे, राजा बाबू (Raja Babu), कूली नंबर 1 (Coolie No.1), हीरो नंबर 1 (Hero No.1), जिस देश में गंगा रहता है, हसीना मान जाएगी (Haseena Maan Jayegi), हद कर दी आपने (Hadh Kar Di Aapne), साजन चले ससुराल, बड़े मियां छोटे मियां, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, अखियों से गोली मारे, हम, स्वर्ग, भागम-भाग और पार्टनर शामिल हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news