पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अब राजनीति तेज हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव के नतीजे पर सवाल उठाए हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे एक पार्टी के पक्ष में एक तरफ होने से लोगों में शंका है.
Trending Photos
लखनऊ : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अब राजनीति तेज हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव के नतीजे पर सवाल उठाए हैं.
विधानसभा चुनाव के नतीजे एक पार्टी के पक्ष में एक तरफ होने से लोगों में शंका है. उन्होंने कहा कि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम स्वीकार कर पाना मुश्किल है. मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर यह भी बताया है कि 10 दिसंबर को लखनऊ में BSP की ऑल इंडिया मीटिंग होगी.
4. इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी की आल इण्डिया की बैठक आगामी 10 दिसम्बर को लखनऊ में आहुत। चुनाव परिणाम से विचलित हुए बिना अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट आगे बढ़ने का हिम्मत कभी भी नहीं हारेगा।
— Mayawati (@Mayawati) December 4, 2023
मायावती ने चुनावी परिणाम की जमीनी रिपोर्ट तैयार कर लोकसभा चुनाव की नई सिरे से तैयारी करने को लेकर बैठक बुलाई है.
यह भी पढ़ें: Varanasi : वाराणसी के 21 वैदिक ब्राह्मण कराएंगे अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 18 जनवरी से शुरू होगा अनुष्ठान
बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव में मध्यप्रदेश में बीएसपी को काफी उम्मीद थी. हालांकि परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. यही वजह है कि चुनाव में बीएसपी (BSP) की हार से परेशान और विचलित न होने का मायावती (mayawati) ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है.
Watch: तीन राज्यों में भाजपा की जीत, पार्टी नेतृत्व को बधाई देते हुए सीएम योगी ने 2024 के लिए कर दी भविष्यवाणी