UP Politics:बीएसपी प्रमुख मायावती ने एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार पर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने सपा को ही अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मायावती ने कहा है कि यह दलितों और ओबीसी के प्रति षडयंत्रकारी नीति का नतीजा है. सवाल है कि लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती के ये बयान क्या संकेत दे रहे हैं.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी एमएलसी की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत हुई है. अब बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस मुद्दे पर सपा पर निशाना साधा है. मायावती ने सपा षडयंत्रकारी हुए कहा है कि ''सपा ने जानबूझकर दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खड़ा किया और फिर उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.''
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ''यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खड़ा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली.''
यह भी पढ़ें: 9 years of Modi Government:पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे, 30 मई से चलेगा महाजनसंपर्क अभियान
एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि ''सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है. इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख्त जरूरत है.''
2. सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील।
— Mayawati (@Mayawati) May 30, 2023
बीजेपी की किया समर्थन
अखिलेश यादव को लेकर किए गए मायावती के ट्वीट पर यूपी सरकार में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मैं मायावती का समर्थन करता हूं. उन्होंने बिल्कुल सही बात कही है जब अखिलेश यादव को यह पता था कि एमएलसी चुनाव में उनकी हार निश्चित है तो एक दलित और ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी को लड़ा कर उनका अपमान ही किया है और यही यह पार्टी हमेशा से करती आई है. मैं खुद पिछड़ा वर्ग से आता हूं और हमारे डिप्टी सीएम केशव मौर्या भी आप देख लीजिए कि आज हम लोग किस स्थिति में हैं. केशव जी चुनाव हारे फिर भी डिप्टी सीएम हैं और मुझे आज तक चुनाव लड़ाया नहीं गया फिर भी तमाम पदों पर रहा और आज राज्य मंत्री हूं. ऐसे में अगर कोई आरोप लगाता है कि भाजपा पिछड़ा वर्ग और दलित विरोधी है तो यह पूरी तरीके से गलत है. बहरहाल मायावती का सपा पर वार और बीजेपी की ओर से उनके बयानों का समर्थन भविष्य की राजनीति के संकेत दे रहा है.
WATCH: नहीं देखा होगा ऐसा चमत्कार ! कार के पहिये के नीचे आने के बाद भी बच्ची उठकर घर की तरफ दौड़ी