देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है.. यूपी में 403 विधायक विधान भवन में मतदान करेंगे.. हर मत का मूल्य 208 है..
Trending Photos
लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव (President Election) को लेकर 18 जुलाई यानी आज मतदान जारी है. वोटों की गिनती के बाद 21 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति (New President) के नाम का ऐलान होगा. राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य मुकाबला दो प्रमुख उम्मीदवारों के बीच है. बीजेपी ने एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को मैदान में उतारा है. खबर लिखे जाने तक कई दिग्गजों ने वोट डाला है.
राष्ट्रपति चुनाव पर मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करते हुए लिखा- बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी व मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की। कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील।
बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी व मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की। कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील।
— Mayawati (@Mayawati) July 18, 2022
पिछले कुछ दिनों से दोनों उम्मीदवारों ने सभी राजनीतिक पार्टियों से समर्थन मांगा. देश के कई जगहों पर संपर्क अभियान किया और सांसदों-विधायकों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की थी.
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साफ कर दिया था कि वह सिर्फ अनुसूचित जनजाति की महिला होने के कारण ही उनकी पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन देंगी.
WATCH LIVE TV