BTEUP odd semester exam results 2023: यूपी पॉलेटेक्निक विषम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1658120

BTEUP odd semester exam results 2023: यूपी पॉलेटेक्निक विषम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

BTEUP odd semester exam results 2023 Live Update: BTEUP ने 1,3 और 5वें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट bteup.ac.in.पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

 

BTEUP odd semester exam results 2023: यूपी पॉलेटेक्निक विषम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

BTEUP odd semester exam results 2023 Live Update: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BETUP) ने मंगलवार को  दिसंबर 2022 सेमेस्टर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बता दें कि पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के लिए फरवरी 2023 में परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके परिणाम जारी कर दिए हैं. जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट. 

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट bteup.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थी को अपने रोलनंबर की जरूरत होगी. जिसके बाद रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर परीक्षार्थी मिले अंकों से असंतुष्ट हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कॉपी की रिचेकिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते है.

बता दें कि बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश की ओर से ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं. परीक्षा में 1,78, 691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 93 हजार 190 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि 74 हजार 507 बैक पेपर के साथ पास हुए हैं.  

 

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट (How To Download BTEUP Result) 
- सबसे पहले BTEUP की ऑफिशियल वेबसाइट  bteup.ac.in. पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 'रिजल्ट' के टैब पर क्लिक करें. 
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा. यहां आपको जिस सेमेस्टर का रिजल्ट चेक करना है उसको सेलेक्ट करें.
- अब अपको रोलनंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. 
- इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक रें. 
-प्रोसेस पूरी करते  ही आपके सामने स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा. 
- भविष्य के लिए इसकी मार्कशीट डाउनलोड कर लें.

Trending news