Petrol Diesel Price: खुशखबरी! महंगाई पर लगेगा ब्रेक, तेल के दाम में आई भारी गिरावट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1192544

Petrol Diesel Price: खुशखबरी! महंगाई पर लगेगा ब्रेक, तेल के दाम में आई भारी गिरावट

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया गया है, जिसके बाद अब पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. 

Petrol Diesel Price: खुशखबरी! महंगाई पर लगेगा ब्रेक, तेल के दाम में आई भारी गिरावट

Petrol Diesel Price:  लगातार बढ़ रही मंहगाई के बीच आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर आई है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का बड़ा फैसला लिया है. पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया गया है, जिसके बाद अब पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने ट्वीट कर दी जानकारी
पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने ट्वीट कर दी. साथ ही एक के बाद एक 12 ट्वीट करके वित्त मंत्री ने कई अन्य उत्पादों पर एक्साइज, कस्टम, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट ड्यूटी कम करने की जानकारी दी है.

 

यूपी में इतने रुपये हुआ पेट्रोल और डीजल 

एक्साइज ड्यूटी कम करने के पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.83 रुपए प्रति लीटर थी. उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद लखनऊ में  पेट्रोल की कीमत 95.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.83 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

22 May History: पहली भारतीय महिली के माउंट एवरेस्ट फतह करने से लेकर आज के दिन क्या-क्या हुआ था खास, जानें आज का इतिहास

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी मिलेगी सब्सिडी
वित्त मंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी 200 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. केंद्र के इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी इसका लाभ ले पाएंगे. इस  घोषणा के साथ ही केन्द्र सरकार का एक साल में लगभग 6100 करोड़ रुपए राजस्व प्रभावित होगा.

Watch live TV

Trending news