कल डूबते सूर्य को छठव्रती ने दिया अर्घ्य, आज सूरज की पहली किरण की पूजा से सम्पन्न हुआ छठ महापर्व
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1024672

कल डूबते सूर्य को छठव्रती ने दिया अर्घ्य, आज सूरज की पहली किरण की पूजा से सम्पन्न हुआ छठ महापर्व

महापर्व के चलते अधिकांश स्थानों पर छठ घाट बनकर तैयार हैं. आस्था का महापर्व छठ की व्रती बुधवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी.

कल डूबते सूर्य को छठव्रती ने दिया अर्घ्य, आज सूरज की पहली किरण की पूजा से सम्पन्न हुआ छठ महापर्व

नोएडा: सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ से शुरू हो गया है. महापर्व को लेकर शहर के सभी बाजार गुलजार हो हैं और रौनक देखने को मिल रही है. शहर में पर्व को लेकर सभी तैयारियां अंतिम दौर में है. अधिकांश स्थानों पर छठ घाट बनकर तैयार हैं. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर बुधवार  को लाखों व्रती संतान के सुख समृद्धि और दीर्घायु की मनोकामनाएं मां छठी से करेंगी.

Chhath Puja 2021: गाजियाबाद से गाजीपुर और बाराबंकी से बलिया तक जानें हर शहर के सूर्यास्त का टाइम

छठ पर गुलजार हुए मार्केट
कल सूर्य की प्रथम लालिमा को अर्घ्य देने साथ सम्पन होगा छठ का महापर्व. बिहार और पूर्वाचंल के लोगों में छठ पूजा को लेकर सबसे अधिक उत्साह देखने को मिलता है. छठ पूजा बहुत पवित्र और अहम मानी जाती है. पर्व की तैयारियों को लेकर लोगों की खरीदारी भी बढ जाती है. जिससे बाजार में रौनक देखी जा रही है.  शहर के ज्यादा बाजार छठ के समानों से सजे हुए है. छठ पूजा के लिए लोग कोशी, पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी,गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों की खरीददारी कर रहे है. 

Kanpur metro की यह खूबियां पढ़ आप भी हो जाएंगे गदगद, हर छोटी चीज का रखा गया है ख्याल

महापर्व के लिए घाट बनकर हुए तैयार
महापर्व के चलते अधिकांश स्थानों पर छठ घाट बनकर तैयार हैं. आस्था का महापर्व छठ की व्रती बुधवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी. व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ग्रेटर नोएडा - नोएडा प्राधिकरण ने शहर में कई जगह छोटे तालाब बनवाए गए हैं और इनमें पानी का भी इंतजाम अथॉरिटी की ओर से कराया गया है. 

Post Office की इन स्कीम में इन्वेस्ट करने से कम समय में डबल हो सकता है आपका पैसा, जानें कैसे

यहां बने हैं घाट
नोएडा अथॉरिटी के साथ मिल कर प्रवासी महासंघ ने भी इसे लेकर खासी तैयारियां की हैं. नोएडा में 12 जगह पर घाट तैयार किए गए हैं. नोएडा स्टेडियम में सबसे बड़ा घाट बनाया गया है. ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज के पास दो तालाब बनाए गए हैं. साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेरी काउंटी के पास भी बड़ा तालाब बनाया गया है, जहाँ आज 30 हजार छठ की व्रती शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी.

WATCH LIVE TV

Trending news