Post Office की इन स्कीम में इन्वेस्ट करने से कम समय में डबल हो सकता है आपका पैसा, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1024420

Post Office की इन स्कीम में इन्वेस्ट करने से कम समय में डबल हो सकता है आपका पैसा, जानें कैसे

डाकघर की योजना में लोगों को छोटी सी बचत के साथ अधिक रिटर्न दिया जाता है. ताकि आने वाले समय में ग्राहक को एक अच्छी धनराशी मिल सके. डाकघर की बचत योजना में कुछ साल के निश्चित राशि निवेश से आपका पैसा भविष्य में दोगुना हो सकता है.

Post Office की इन स्कीम में इन्वेस्ट करने से कम समय में डबल हो सकता है आपका पैसा, जानें कैसे

नई दिल्ली: बैंकों से ज्यादा लोग डाकघर (Post Office) को पैसे रखने और निवेश करने के लिए सुरक्षित मानते हैं. डाकघर की सभी योजनाओं पर भी लोगों को विश्वास होता है. ऐसे में जो लोग निवेश करने के बाद जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, वो डाकघर की योजनाओं में निवेश (Investment) कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में तमाम ऐसी योजनाएं हैं, जो लोगों को बेहतर ब्याज के साथ-साथ सुरक्षित निवेश प्रोवाइड करती हैं. 

देव दीपावली के लिए काशी हुई तैयार, लाखों दीयों की रोशनी से जगमग होंगे घाट

कम निवेश के साथ अधिक लाभ
डाकघर की योजना में लोगों को छोटी सी बचत के साथ अधिक रिटर्न दिया जाता है. ताकि आने वाले समय में ग्राहक को एक अच्छी धनराशी मिल सके. डाकघर की बचत योजना में कुछ साल के निश्चित राशि निवेश से आपका पैसा भविष्य में दोगुना हो सकता है. अगर आप भी सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. 

Zika Virus को लेकर CM Yogi कानपुर में करेंगे समीक्षा बैठक, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 106

 

क्या है डाकघर की निवेश योजना?
आप अगर पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में पैसा रखना चाहते हैं, तो इनके डबल होने के लिए आपको लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि डाकघर की इस योजना में सालाना केवल 4% की दर से ब्याज मिलता है, यानी 18 साल में आपका पैसा दोगुना होगा.

यूपी विधानसभा चुनाव में वोटर्स को मिलेगी बड़ी सहूलियत, वोटिंग लिस्ट में जुड़वाएं नाम और लगवाएं वैक्सीन

जानें क्या है मासिक योजना?
डाकघर की हर महीने आय योजना (MIS) एक अच्छा विकल्प माना जाता है. इस योजना में फिलहाल 6.6 % का ब्याज दिया जाता है. अगर इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति निवेश करता है तो उसका पैसा लगभग 10 साल में डबल हो सकता है.

क्या है डाकघर RD योजना?
डाकघर की RD स्कीम भी एक इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छा जरिया है. इसमें आपको पोस्ट ऑफिस Recurring Deposit(RD) पर 5.8% ब्याज दिया जाता है. इसलिए अगर आप इस इंटरेस्ट रेट पर पैसा लगाना चाहते हैं, तो करीब 12 साल में इसे डबल किया जा सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news