गोंडा: अंत्योदय कार्ड धारकों के भी बनेंगे गोल्डन कार्ड, डीएम की अपील-जल्द उठाएं योजना का लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1003992

गोंडा: अंत्योदय कार्ड धारकों के भी बनेंगे गोल्डन कार्ड, डीएम की अपील-जल्द उठाएं योजना का लाभ

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी अब गोल्डन बनवाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका शुभारंभ बीते 8 अक्टूबर से हो गया. जिला अस्पताल महिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अंत्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड बनवाया जा रहा है.

गोंडा: अंत्योदय कार्ड धारकों के भी बनेंगे गोल्डन कार्ड, डीएम की अपील-जल्द उठाएं योजना का लाभ

अंबिकेश्वर पांडे/गोंडा: सरकार अपनी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसी क्रम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी अब गोल्डन बनवाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका शुभारंभ बीते 8 अक्टूबर से हो गया है. जिला अस्पताल महिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अंत्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड बनवाया जा रहा है.

भरवां मैगी मिर्च का तड़का देख भड़के लोग बोले-ऐसी रेसिपी बनाने वालों को मिलनी चाहिए सजा

मिलेगा 64781 कार्ड धारकों को योजना का लाभ 

जिले में 64781 कार्ड धारकों इस योजना का लाभ मिलेगा. अभी तक चार हजार के करीब अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बन गया है. गोल्डन कार्ड धारक सरकारी अस्पताल के साथ सरकार द्वारा सूचीबद्ध किए गए निजी अस्पतालों में भी इस कार्ड के कार्ड धारक लोग इसका लाभ ले सकेंगे. जिलाधकारी ने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाते हुए सभी कार्ड धारक गोल्डन कार्ड बनवा लें.

कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर के बाद लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

बन गए 4000 लोगों का गोल्डन कार्ड 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राधेश्याम केसरी का कहना है अंत्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत यह प्रक्रिया चल रही है. अंत्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लक्ष्य 64 781 लोगों का रखा गया है.

राधेश्याम केसरी ने बताया कि अब तक हम लोगों ने हर जगह कैंप लगाकर 4000 लोगों का गोल्डन कार्ड बनवा दिया है. आयुष्मान भारत के तहत जो भी लाभ हैं वह मरीजों व उनके परिजनों को दिया जाएगा 500000 रुपये तक के इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त करवा सकते हैं.

Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन में करनी है सोने-चांदी की खरीदारी तो जल्दी करें तैयारी, हो सकता है महंगा

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news