कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर के बाद लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1003882

कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर के बाद लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

 उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हमीरपुर हाईवे पर सजेती थाने के अमौली गांव के पास ट्रेलर और ट्रक के बीच हुई टक्कर से लगी आग में ट्रक और ट्रेलर के चालक समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. 

कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर के बाद लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हमीरपुर हाईवे पर सजेती थाने के अमौली गांव के पास ट्रेलर और ट्रक के बीच हुई टक्कर से लगी आग में ट्रक और ट्रेलर के चालक समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर मुश्किल से काबू पाया. पुलिस ने तीनों शवों के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

दूरदर्शन पर बच्चों को भाषा-गणित पढ़ाएंगे यूपी के आशुतोष दुबे, सीएम योगी कर चुके हैं सम्मानित

क्लीनर ने ट्रक से कूद कर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक खाली ट्रेलर कानपुर से एमपी की ओर जा रही थी. वहीं ट्रक छतरपुर से जौ लाद कर कानपुर की ओर आ रही थी. ट्रक और ट्रेलर की टक्कर होने पर क्लीनर ट्रक से कूद गया, जिससे उसे चोटें आई है लेकिन उसकी जान बच गई. आग में जलकर ट्रक और ट्रेलर के चालक समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. क्लीनर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस क्लीनर की मदद से ट्रक चालक की पहचान कर रह उसकी पूछताछ कर रही है. 

पहली नजर में हादसे के पीछे का कारण ट्रक और ट्रेलर की तेज रफ्तार बताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर को सुबह झपकी भी एक कारण हो सकता है. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद ही हादसे के सही कारण का पता चल पाएगा.

Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन में करनी है सोने-चांदी की खरीदारी तो जल्दी करें तैयारी, हो सकता है महंगा

WATCH LIVE TV

 

Trending news