Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर जल्द पूरी की जाए सभी तैयारी: पुष्कर सिंह धामी
Advertisement

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर जल्द पूरी की जाए सभी तैयारी: पुष्कर सिंह धामी

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ली बैठक, समय से सभी तैयारी पूरी करने के दिए आदेश, स्वास्थ्य और खाने की व्यवस्था को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश 

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर जल्द पूरी की जाए सभी तैयारी: पुष्कर सिंह धामी

सुरेन्द्र दसीला/ देहरादून:  उत्तराखंड चार धाम यात्रा को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी बैठक ली. सचिवालय में चली 3 घंटे की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चार धाम यात्रा को लेकर यात्रियों में ज्यादा जोश और उत्साह देखा जा रहा है अभी से चारधाम क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बुकिंग देखने को मिल रही है इसलिए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. 

श्रद्धालुओं को न करना पड़े परेशानी का सामना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी चार धाम क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जल्द से जल्द शुरू की जाए.  लोगों के रहने की व्यवस्थाएं बेहतर हों साथ ही लोगों के खाने की व्यवस्था भी बेहतर हो इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.  इसके साथ ही मुख्यमंत्री को 10 अलग-अलग विभाग के अधिकारियों ने चार धाम यात्रा से संबंधित प्रेजेंटेशन दिखाई है. 

Chardham Yatra 2023 :  चारधाम यात्रा के बदल गए नियम,  केदारनाथ बद्रीनाथ के यात्री जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइन

सड़क मार्ग का अधिकारी रखे खासा ध्यान, श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत
सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिस भी विभाग की सड़कें ठीक नहीं है उनको बेहतर किया जाए यात्रियों को किसी भी तरह सड़क मार्ग में दिक्कत है ना हो इसका खास ख्याल रखा जाए. 

Trending news