भाजपा केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 325 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहा है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होने हैं. परिणाम 10 मार्च को आएगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे यह लगभग तय हो चुका है. राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कोर कमिटी की मीटिंग हुई. मीटिंग में यह आम सहमति बनी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव मैदान में उतारा जाए.
भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं का मानना है कि अवध क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने से पूरे प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश जाएगा. इस पर अंतिम मुहर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में लगेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा सीट से भी चुनाव लड़ाए जाने की चर्चाएं थीं, जिस पर अब विराम लग चुका है. क्योंकि भाजपा मथुरा सीट से श्रीकांत शर्मा को टिकट देने जा रही है.
सोतीगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ी शाकिब की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त
भाजपा सांसद हरनाथ यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मांग की थी कि सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा था कि कृष्ण भगवान ने मेरे सपने में आकर कहा था कि सीएम योगी को मथुरा से लड़ाया जाना चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की जनविश्वास यात्रा को मथुरा से हरी झंडी दिखाई थी. उनसे जब मथुरा से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, मथुरा हमारा पवित्र धाम है. लेकिन मैं चुनाव कहां से लड़ूंगा यह पार्टी तय करेगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब दारा सिंह चौहान का भी योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी काशी, मथुरा और अयोध्या को लेकर इस बार काफी उत्साहित है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जबकि काशी में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण हो चुका है. मथुरा में भी यूपी सरकार ने कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं. भाजपा जनता को यह संदेश देना चाहती है कि उसके कार्यकाल में सनातन आस्था के केंद्रों की उपेक्षा नहीं होगी, बल्कि विकास होगा. जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकाल में इन धार्मिक स्थलों की अनदेखी होती थी.
पिछड़ों को साधने में दारा सिंह का था अहम रोल, इस्तीफे से बढ़ेगी BJP की टेंशन
भाजपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के लक्ष्य पर काम कर रही है. योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों का कहना है कि राज्य सरकार के कामों और केंद्र की योजनाओं के चलते पार्टी एक बार फिर से 270 से 290 सीटें जीतने की स्थिति में है. वहीं भाजपा केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 325 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहा है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होने हैं. परिणाम 10 मार्च को आएगा.
WATCH LIVE TV