Dara Singh Chauhan resign: योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफ़े की हर लाइन को उसी तरह से उतार दिया गया है. इससे प्रतीत हो रहा है कि इन इस्तीफों की प्लानिंग एक साथ ही गई थी.
Trending Photos
UP Assembly Election 2022: लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से नेताओं की पालादौड़ का क्रम जारी है. स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बीजेपी को छोड़ने के बाद अब इस पार्टी को एक और झटका लगा है. योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े की हर लाइन को उसी तरह से उतार दिया गया है. इससे प्रतीत हो रहा है कि इन इस्तीफों की प्लानिंग एक साथ ही गई थी और त्यागपत्र के प्रपत्र भी साथ ही तैयार हुए.
दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने इस्तीफे में लिखा, ''माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार के पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.''
इन इस्तीफों के बाद बीजेपी की ओर से रुठों केा मनाने की कवायदें भी होने लगी हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर कहा-परिवार का कोई सदस्य भटक जाए तो दुख होता है. जाने वाले आदरणीय महानुभावों से मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नाव पर सवार होने से नुकसान उनका ही होगा. बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिए.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी से पहले दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) बीएसपी और सपा का हिस्सा रह चुके थे. 2017 में वह बीजेपी में आये और मऊ ज़िले की मधुबन सीट से उन्हें विधानसभा का टिकट दिया गया. इससे पहले कल ही श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी मंत्रिमंडल के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
WATCH LIVE TV