सीएम योगी के विकास का नेपाल में भी बजेगा डंका, बॉर्डर पर खुलेंगे हॉस्पिटल-स्कूल और मॉल
Advertisement

सीएम योगी के विकास का नेपाल में भी बजेगा डंका, बॉर्डर पर खुलेंगे हॉस्पिटल-स्कूल और मॉल

 यूपी सरकार नेपाल बॉर्डर समेत उत्तर प्रदेश के 33 जिले जो इंटरस्टेट या इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास हैं उनमें हॉस्पिटल, स्कूल, मॉल, एग्रीकल्चर मार्केट और वे-साइड एमेनिटीज खोलने जा रही है.

सीएम योगी के विकास का नेपाल में भी बजेगा डंका, बॉर्डर पर खुलेंगे हॉस्पिटल-स्कूल और मॉल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट जल्द ही विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली है. दरअसल यूपी सरकार नेपाल बॉर्डर समेत उत्तर प्रदेश के 33 जिले जो इंटरस्टेट या इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास हैं उनमें हॉस्पिटल, स्कूल, मॉल, एग्रीकल्चर मार्केट और वे-साइड एमेनिटीज खोलने जा रही है. जिसके लिए प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी ने महराजगंज के डीएम से  100 एकड़ जमीन मांगी है. इसके साथ ही बिहार सीमा पर भी चिकित्सा, शिक्षा और कृषि मंडी की विशेष व्यवस्था की जाएगी. 

नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने रखी थी बात
कुछ दिनों पहले भारत दौरे पर आए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से वाराणसी में मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान नेपाल के पीएम ने सीएम योगी से सीमावर्ती क्षेत्रों में मॉल और अस्पताल खोलने की बात कही थी. जिसके बाद अब सीएम योगी ने पीडब्ल्यूडी को महराजगंज के सोनौली में मॉल और अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं.

आपकी गर्मी झट से हो जाएगी दूर, जब पिएंगे घर के दही की बनी लस्सी, मिनटों में होगी रेडी

इन जिलों के बॉर्डर में रहने वाले ले सकेंगे लाभ
बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, गौतमबुद्धनगर, बागपत, मिर्जापुर, प्रयागराज, बांदा, ललितपुर, आगरा, जालौन, मथुरा, महराजगंज, मुजफ्फरनगर, बरेली, शामली, गाजियाबाद, देवरिया, कुशीनगर, सहारनपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, झांसी, सोनभद्र, महोबा, रामपुर, इटावा, अलीगढ़,  सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलिया, चंदौली, गाजीपुर में रहने वाले लोगों को इससे लाभ मिलेगा. 

हरदोई पुलिस बनी फरिश्ता, SI ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती महिला की जान, अफसरों ने दी शाबासी

बॉर्डर पर रहने वाले लोगों के साथ नेपाली लोग भी ले सकेंगे लाभ
बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए भी दूर-दराज जाना पड़ता था. अब उन्हें हाईटेक अस्पताल, स्कूल, मॉल, एग्रीकल्चर मार्केट और वे-साइड एमेनिटीज की सुविधा बॉर्डर में ही मिल जाएगी. नेपाल के लोग भी मॉल में खरीदारी और अस्पताल में इलाज करा सकेंगे.

Zee UP/UK

Trending news